scriptनिम्न व अति निम्न वर्ग के लोगों की सेवा का प्रेम मिलन ने उठाया बीड़ा | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

निम्न व अति निम्न वर्ग के लोगों की सेवा का प्रेम मिलन ने उठाया बीड़ा

लॉकडॉउन के दौरान हजारों लोगों को खाद्य सामग्री थैला मुढ़ी और भुजा यानी चानाचूर दिया

कोलकाताJun 04, 2020 / 02:45 pm

Shishir Sharan Rahi

निम्न व अति निम्न वर्ग के लोगों की सेवा का  प्रेम मिलन ने उठाया बीड़ा

निम्न व अति निम्न वर्ग के लोगों की सेवा का प्रेम मिलन ने उठाया बीड़ा

कोलकाता. महानगर की संस्था प्रेम मिलन ने निम्न व अति निम्न वर्ग के लोगों की सेवा का बीड़ा उठाया है। उत्तर कोलकाता स्थित कुम्हारटोली के मूर्तिकारों को बुधवार को भोजन उपलब्ध कराया। प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने पर जारी लॉकडॉउन के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों व बस्ती में हजारों लोगों को खाद्य सामग्री का थैला साथ ही साथ मुढ़ी और भुजा यानी चानाचूर भी दिया। कुम्हारटोली के मूर्तिकारों की पीड़ा को समझते हुए संस्था ने भोजन की व्यवस्था का जिम्मा उठाया। सराफ ने बताया कि 400 लोगों को पुड़ी- सब्जी बांटी गई। पूर्व पार्षद विजय उपाध्याय ने कहा कि कोरोना की त्रासदी की वजह से इन दिनों देश भर में लॉकडाउन है। जिस कारण निम्न व अति निम्न के लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही, जिसमे इन लोगों को सबसे अधिक भोजन की है।इसी बात को ध्यान में रखकर प्रेम मिलन ने जो सेवा का बीड़ा उठाया है वो प्रशंशनीय है।इस कार्य में मिंटू पाल,चायना पाल, विशाल सराफ, विकाश सराफ, दीपक बंसल,निदिष अग्रवाल,आकाश अग्रवाल व अशोक शर्मा का सहयोग सराहनीय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो