BENGAL CORONA EFFECT करीब ढाई माह बाद महानगर में ट्राम सेवा शुरू
कोरोना के कहर के मद्देनजर ड्राइवर और कंडक्टर ने पीपीई किट पहनकर ट्राम सेवा में सहयोग किया जबकि यात्रियों ने भी मास्क लगा रखा था, यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य

BENGAL CORONA EFFECT: कोलकाता. कोरोना महामारी समेत तालाबंदी लागू होने के दरम्यान करीब ढाई माह बाद रविवार को महानगर में बालीगंज से टॉलीगंज रूट पर ट्राम सेवा शुरू हुई। सुबह 7 से शाम 8 तक फिलहाल यह सेवा जारी रहेगी। कोरोना के कहर के मद्देनजर ड्राइवर और कंडक्टर ने पीपीई किट पहनकर ट्राम सेवा में सहयोग किया जबकि यात्रियों ने भी मास्क लगा रखा था। मौके पर सामाजिक दूरी नियमों का पालन किया गया। यात्रियों के लिए मास्क लगाना अब अनिवार्य किया गया है। डब्ल्यूबीटीसी के प्रबंध निदेशक राजनवीर सिंह कपूर ने कहा कि सुपर साइक्लोन अम्फान से पेड़ों के उखडऩे के कारण ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे ओवरहेड तारों को नुकसान पहुंचा है। इससे इस सेवा के संचालन में देरी हुई। कोलकाता नगर निगम और कोलकाता पुलिस के समर्थन से विभिन्न मार्गों में ट्राम सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए बहाली और मरम्मत का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की आवाजाही सुविधाजनक बनाने के लिए दक्षिण कोलकाता में बालीगंज और टॉलीगंज के बीच ट्राम सेवाओं का संचालन फिर शुरू किया गया। हर 40 मिनट के अंतराल पर सेवा होगी और सीट जितनी ही यात्री इसमें सफर करेंगे। जल्द ही महानगर के 7 और रूटों पर ट्राम चलेगी। इससे पहले शनिवार को बालीगंज से टॉलीगंज तक इसका ट्रायल हुआ था।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज