कोलकाता

EASTERN RAILWAY कोविड19 के संक्रमण के बीच ईस्टर्न रेलवे का परिवहन सेवा बरकरार

देश के विभिन्न कोनों में आवश्यक और अन्य वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए ईस्टर्न रेलवे की ओर से लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही 24 घंटे मालगाडिय़ों का संचालन जारी

कोलकाताJul 03, 2020 / 05:52 pm

Shishir Sharan Rahi

EASTERN RAILWAY कोविड19 के संक्रमण के बीच ईस्टर्न रेलवे का परिवहन सेवा बरकरार

BENGAL NEWSकोलकाता. कोविड19 के संक्रमण के बीच ईस्टर्न रेलवे की ओर से परिवहन सेवा लगातार बरकरार है। देश के विभिन्न कोनों में आवश्यक और अन्य वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए ईस्टर्न रेलवे की ओर से लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही 24 घंटे मालगाडिय़ों का संचालन जारी है। खाद्यान्न, चीनी, खाद्य तेल, उर्वरक, पेट्रोलियम उत्पाद, सीमेंट, स्टील, कोयला और खनिज और अन्य सामग्रियों के परिवहन के लिए ईस्टर्न रेलवे की माल ढुलाई सेवाओं को बेरोकटोक जारी रखा गया। इसी कड़ी में 2 जुलाई तक ईस्टर्न रेलवे का माल लदान और उतार-चढ़ाव प्रदर्शन में कुल लोडिंग 53.1 रेक रहा। इसमें कोयला 22 रेक, स्टील 3 रेक, सीमेंट 3, पत्थर 16, कंटेनर, सीमेंट 3, कोयला-खनिज 38 रेक आदि रहा। हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है।कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब 12 अगस्‍त तक ट्रेनों के संचालन पर रोक—भारतीय रेलवे के ताजा फैसले में कहा गया है कि रेगुलर ट्रेनों का संचालन का फैसला 12 अगस्त के बाद ही संभव है।भारतीय रेलवे ने 12 अगस्त तक मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों सहित सभी नियमित समय पर चलने वाली यात्री ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.