scriptBENGAL NEWSसाउथ-ईस्टर्न रेलवे ने तैयार किया 1.18 लाख मास्क और 10 हजार से अधिक सैनेटाइजर | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

BENGAL NEWSसाउथ-ईस्टर्न रेलवे ने तैयार किया 1.18 लाख मास्क और 10 हजार से अधिक सैनेटाइजर

locationकोलकाताPublished: Jul 15, 2020 03:15:30 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने अपने 4 डिवीजनों (खडग़पुर, आद्रा, रांची और चक्रधरपुर) में फेस मास्क और सैनेटाइजऱ के उत्पादन के लिए सभी प्रयास कर कोरोना महामारी के प्रसार रोकने के लिए विस्तृत उपाय किए

BENGAL NEWSसाउथ-ईस्टर्न रेलवे ने तैयार किया 1.18 लाख मास्क और 10 हजार से अधिक सैनेटाइजर

BENGAL NEWSसाउथ-ईस्टर्न रेलवे ने तैयार किया 1.18 लाख मास्क और 10 हजार से अधिक सैनेटाइजर

BENGAL NEWS-कोलकाता. साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने कोविड-19 संक्रमण काल में 1.18 लाख मास्क और 10 हजार से अधिक सैनेटाइजर तैयार किए हैं। साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने अपने 4 डिवीजनों (खडग़पुर, आद्रा, रांची और चक्रधरपुर) में फेस मास्क और सैनेटाइजऱ के उत्पादन के लिए सभी प्रयास कर कोरोना महामारी के प्रसार रोकने के लिए विस्तृत उपाय किए हैं। साउथ-ईस्टर्न रेलवे की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार खडग़पुर, आद्रा, रांची और चक्रधरपुर के कार्यशाला में चिकित्सा विभाग के सख्त पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन के तहत मास्क और सैनेटाइजऱ तैयार किया जा रहा है। साउथ-ईस्टर्न रेलवे की सभी डिवीजनल इकाइयों ने इसके लिए बड़ी पहल की है। अब तक कुल 1,18,045 फेस मास्क और 10,738 लीटर सैनेटाइजर का उत्पादन किया गया है। अपने कर्मचारियों को व्यापक सहायता प्रदान करने के लिए साउथ-ईस्टर्न रेलवे ने पार्सल और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में लगे लोको पायलट, गार्ड और संबंधित कर्मचारियों के बीच फेसमास्क और सैनेटाइजर भी वितरित किए हैं ताकि महामारी से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य इकाइयों और अस्पतालों को फेसमास्क और सैनेटाइजर भेजे गए। समायोजन के लिए पट्टियों के साथ सूती कपड़े का उपयोग कर बड़े पैमाने पर मास्क बनाए जा रहे हैं और उचित धुलाई के बाद फिर से उपयोग किया जा सकता है। डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ की मदद के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट्स का इन-हाउस उत्पादन खडग़पुर वर्कशॉप और खडग़पुर डिविजनल यूनिट में शुरू किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो