scriptCORONA EFFECT-पुणे में फंसे बंगाल के लोगों को घर पहुंचाएंगे सोनू सूद | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

CORONA EFFECT-पुणे में फंसे बंगाल के लोगों को घर पहुंचाएंगे सोनू सूद

locationकोलकाताPublished: Jul 15, 2020 06:04:23 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL NEWS–पुणे में फंसे बंगाल के 3 निवासियों ने मांगी थी मदद

CORONA EFFECT-पुणे में फंसे बंगाल के लोगों को घर पहुंचाएंगे सोनू सूद

CORONA EFFECT-पुणे में फंसे बंगाल के लोगों को घर पहुंचाएंगे सोनू सूद

BENGAL CORONA UPDATE: कोलकाता. कोविड-19 संक्रमण काल में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने पुणे में फंसे पश्चिम बंगाल के 3 निवासियों को उनके घर पहुंचाने का आश्वासन दिया है। तीन लोगों में से एक ने ट्विटर पर सूद को टैग कर मदद मांगी थी, जिसका उन्होंने जवाब दिया। सूद ने हावड़ा निवासी अनुपम चक्रवर्ती को आश्वासन दिया कि वह उन तीनों को बंगाल भेजने का प्रबंध करेंगे। अनुपम के ट्वीट पर सूद ने जवाब दिया, अपना सामान पैक करो। कोलकाता बुला रहा है। हावड़ा के झिकिड़ा निवासी अनुपम ने ट्वीट किया था कि वह और दो अन्य लोग मार्च से पुणे में फंसे हैं। ट्वीट के साथ उन्होंने एक दस्तावेज भी संलग्न किया था, जिसमें आधार नंबर, आयु और अन्य संबंधित जानकारियां दी गई थीं। सोनू सूद लॉकडाउन में 4 महीने से फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
कोरोना को रोकने की कवायद
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार यह लॉकडाउन कंटेनमेंट क्षेत्रों में 15 से 19 जुलाई तक लागू होगा। अबतक राज्य में 32,838 लोग इस महमारी की चपेट में आ चुके हैं।गृह विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि यह आदेश कोलकाता के आसपास मौजूद कंटेनमेंट जोन के अलावा जलपाईगुड़ी, मालदा, कूचबिहार, रायगंज और सिलिगुड़ी के कंटनेमेंट क्षेत्रों पर भी लागू होगा। कोरोना केस की रोकथाम के लिए 9 जुलाई शाम से कंटनेमेंट क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो