CORONA EFFECT-वर्चुअली मनाई हरियाली तीज
राजस्थानी प्रचारिणी सभा का अभिनव कदम, अमेरिका से भी शामिल हुए लोग

WEST BENGAL NEWS कोलकाता. राजस्थानी प्रचारिणी सभा प्रति वर्ष हरियाली तीज काफी धूमधाम से आयोजित करती आ रही है। इसमें समाज के लोग एक दूसरे से मिलते हैं तथा झूले और विविध प्रकार के व्यंजनों के साथ सावन माह का आनंद लेते है। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से रविवार रात इसे सभा ने पारंपरिक तौर के बजाय आधुनिक आईटी का इस्तेमाल करते हुए वर्चुअल मेल मिलाप के माध्यम से आयोजित किया गया। इसममें प्रसिद्ध गायिका मारुति मेहता ने राजस्थानी गीतों की रिमझिम फुहारों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में काफी संख्या में दर्शकों ने ऐप पर इसका लुफ्त उठाया। अमेरिका, नई दिल्ली, मुंबई सह अन्य शहरों से काफी संख्या में दर्शक जुड़े। कार्यक्रम की रूपरेखा गंगा मिशन के सचिव और सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद रॉय गोयनका ने तैयार की तथा संचालन भी किया।सभा के अध्यक्ष रतन शाह, महेश लोधा, संदीप गर्ग, शंकरलाल कारिवाल, बालकिशन खेतान आदि उपस्थित रहे। अमेरिका से विशेष रूप से डॉ. शशि व पुष्पा शाह, डॉ. सुभाष, डॉ. स्तुति अग्रवाल व अन्य कई व्यक्ति शामिल हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज