script‘नन्द के आनन्द भयो…., यशोदा माँ के हुयो लाल… से गूंजा श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

‘नन्द के आनन्द भयो…., यशोदा माँ के हुयो लाल… से गूंजा श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम

locationकोलकाताPublished: Aug 12, 2020 06:13:09 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL JANMASHTMI NEWS-जन्माष्टमी पर बाबा श्याम के दीदार को लगा रहा भक्तों का तांता, फेसबुक लाइव पर बरसा कृष्णामृत

‘नन्द के आनन्द भयो...., यशोदा माँ के हुयो लाल... से गूंजा श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम

‘नन्द के आनन्द भयो…., यशोदा माँ के हुयो लाल… से गूंजा श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम

BENGAL NEWS-हावड़ा. भले ही कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षार्थ श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य विराट आयोजन नहीं किया गया। लेकिन मंदिर से जुड़े भक्तों के लिए इसे यादगार बनाने के हर संभव प्रयास किये गये और भक्तों ने इसका भरपूर लाभ भी उठाया। मंदिर के कपाट मंगलवार सुबह खुलने के साथ ही मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन शुरु हो गया । मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं ने वर्तमान में मंदिर में प्रवेश के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन किया।दर्शन कर मंदिर से प्रस्थान किया और यह क्रम मंदिर खुले रहने तक अनवरत चलता रहा । मंदिर के सोशल मिडिया प्रभारी देवेन्द्र कासुका के विशेष प्रयासों से विशेष दर्शन व आरती का प्रसारण सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दपलबध कराया गया। शाम 4 बजे से मंदिर के फेसबुक लाइव पर शुरु हुए कृष्णामृत वर्षा के आयोजन में निधि कंदोई, नूतन शर्मा, उमा बागड़ी, ललिता शर्मा, रेखा जैन, कविता अग्रवाल, डोली अग्रवाल, ममता खंडेलवाल व कुमार विक्की ने श्रद्धालुओं को भक्ति-रस में सराबोर कर दिया। प्रमुख भजन गायक मनोज बालासिया ने श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के दरबार से फेसबुक लाइव के जरिए अनेक भक्तों के साथ जुड़कर बाबा श्याम के सान्निध्य में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया । पूरा प्रांगण ‘नन्द के आनन्द
भयो…., यशोदा माँ के हुयो लाल… जैसे भजनों से गूंज उठा । मंदिर के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि 12 अगस्त को भी जन्माष्टमी को ध्यान में रखते इुए शाम 4 से भजन प्रवाहकों द्वारा कृष्ण गुणगान प्रस्तुत किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो