कोलकाता

KOLKATA METRO—-मेट्रो रेलवे 4 अक्टूबर से रविवार के दिन सेवाएं फिर शुरू करेगा

पूर्वी पश्चिमी मेट्रो में सप्ताहांत में 100 यात्री ही यात्रा करते हैं

कोलकाताSep 30, 2020 / 04:32 pm

Shishir Sharan Rahi

KOLKATA METRO—-मेट्रो रेलवे 4 अक्टूबर से रविवार के दिन सेवाएं फिर शुरू करेगा

KOLKATA METRO RAIL SERVICE–कोलकाता। कोलकाता मेट्रो रेलवे 4 अक्टूबर से रविवार के दिन सेवाएं फिर शुरू करेगा। मेट्रो रेलवे की सीपीआरओ इंद्राणी बनर्जी ने इसकी पुष्टि की। बनर्जी ने कहा कि रविवार की सेवा उत्तर-दक्षिण लाइन पर ही उपलब्ध होगी। इसमें पूर्वी पश्चिमी मेट्रो शामिल नहीं होगी। पूर्वी पश्चिमी मेट्रो में सप्ताहांत में 100 यात्री ही यात्रा करते हैं। बनर्जी ने कहा कि रविवार को सेवाएं बहाल करने का निर्णय मेट्रो रेलवे अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में किया गया। मेट्रो ने पांच महीने से अधिक समय बाद 14 सितम्बर को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सख्त प्रोटोकॉल के साथ फिर से परिचालन शुरू किया था। पहली सेवा 10 बजकर 10 मिनट पर नाओपाड़ा और कवि सुभाष स्टेशनों से दोनों ओर से शुरू होगी और आखिरी सेवा शाम साढ़े सात बजे शुरू होगी। दुर्गा पूजा के मद्देनजर लोगों की सहूलियत के लिए कोलकाता मेट्रो रेलवे ने यह फैसला किया है। फिलहाल एक ट्रेन में सिर्फ 400 यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमित है। अब तक नार्थ-साउथ कॉरिडोर में सोमवार से शनिवार तक अप व डाउन मिलाकर 116 मेट्रो चल रही। वहीं, रविवार को 20 मिनट के अंतराल पर अप व डाउन मिलाकर 58 मेट्रो ट्रेन चलेगी। 14 सितंबर को दोबारा सेवा शुरू होने के बाद इस्ट-वेस्ट मेट्रो के लिए अप व डाउन मिलाकर कुल 72 ट्रेनें दी गई थी, लेकिन यात्रियों की भारी कमी की वजह से मेट्रो प्रबंधन ने इस रूट पर ट्रेनों की संख्या घटाकर 48 कर दिया है। साथ ही दो ट्रेनों के बीच का अंतराल 20 मिनट से बढ़ाकर आधा घंटा कर दिया गया।

Home / Kolkata / KOLKATA METRO—-मेट्रो रेलवे 4 अक्टूबर से रविवार के दिन सेवाएं फिर शुरू करेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.