scriptWEST BENGAL–कोरोना काल में थायराइड ट्यूमर का सफल ऑपरेशन | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

WEST BENGAL–कोरोना काल में थायराइड ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

locationकोलकाताPublished: Oct 17, 2020 07:24:19 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने महिला को दिलाया ट्यूमर से निजात, 30 साल से थायराइड ट्यूमर से पीडि़त थी नदिया के चकदाह निवासी माला

WEST BENGAL--कोरोना काल में थायराइड ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

WEST BENGAL–कोरोना काल में थायराइड ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

BENGAL NEWS—हावड़ा। शिवपुर स्थित जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने काफी समय से थायराइड ट्यूमर से पीडि़त 55 वर्षीया महिला का सफल ऑपरेशन कर इससे निजात दिलाया। पिछले 30 साल से थायराइड ट्यूमर से पीडि़त नदिया के चकदाह निवासी माला रानी पॉल (55) जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती थी। यहां के डॉक्टर राजदीप गुहा और डॉक्टर शशांक शुक्ला ने बेहद जटिल ऑपरेशन कर थायराइड ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला। आयोडिन की कमी के कारण थायराइड ग्रन्थि में सूजन आने से उसका गले में सूजन आ गई थी। सूजन इतना बड़ा था कि वह शर्म से घर से बाहर आने-जाने में झिझकती थी। माला ने इस बीमारी के इलाज के लिए बहुत जगह डॉक्टरों को दिखाया लेकिन कहीं भी सफल इलाज न हो सका। डॉक्टरों ने उसके उपचार को एक चैलेंज के रूप में लिया। आखिरकार 14 अक्टूबर को लगभग 4 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद 2.15 किलो वजन के ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। डॉक्टर गुहा ने कहा कि इस रोग का नाम घेंघा है जो ऑयोडिन की कमी से होता है। इसमें गला फूल जाता है। माला अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उसे एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। माला व उसके परिजनों ने इस के लिए श्रीजैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों, नर्सों व सभी स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो