कोलकाता

WEST BENGAL—ईस्टर्न रेलवे चलाएगा कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

EASTERN RAILWAY-त्योहारी सीजन को देखते हुए ईस्टर्न रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की

कोलकाताOct 18, 2020 / 07:44 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL—ईस्टर्न रेलवे चलाएगा कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

BENGAL NEWS-कोलकाता। त्योहारी सीजन को देखते हुए ईस्टर्न रेलवे ने कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ईस्टर्न रेलवे की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार गोरखपुर के अलावा अगरतला और असम के सिलचर के लिए भी ट्रेन चलेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक 05047कोलकाता-गोरखपुर फेस्टिव स्पेशल 22 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोलकाता से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी। 03175 सियालदह-सिलचर स्पेशल 24 अक्टूबर से 30 नवंबर (17 ट्रिप) तक सियालदह से सप्ताह में 3 दिन (सोमवार, बुधवार और शनिवार) खुलेगी। 03173 सियालदह-अगरतला स्पेशल 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक (21 ट्रिप) मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को 6.35 बजे सियालदह से रवाना होगी। उधर दक्षिण पूर्व और पूर्व रेलवे ने फिर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। पूर्व रेलवे ने भागलपुर से आनंद विहार और यशवंतपुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से संबलपुर, शालीमार से तिरुवनंतपुरम और बांग्रीपोसी से भुवनेश्वर के बीच नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। 08305 हावड़ा-संबलपुर स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को 24 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच चलेगी। 02642 शालीमार-तिरुवनंतपुरम द्विसाप्ताहिक स्पेशल शालीमार से रात 11.05 बजे प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 25 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी।02891 बांग्रीपोसी-भुवनेश्वर स्पेशल 21 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक रोजाना चलेगी। 02892 भुवनेश्वर-बांग्रीपोसी स्पेशल 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रोजना चलेगी. यह ट्रेन 12891/12892 बांग्रीपोसी-भुवनेश्वर-बांग्रीपोसी के समय के अनुसार चलेगी। पूर्व रेलवे भागलपुर से आनंद विहार और यशवंतपुर के लिए पूरी तरह से रिजर्व ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 84406 आनंद विहार-भागलपुर सुविधा (सुपरफास्ट) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से हर शुक्रवार और सोमवार शाम 6.35 बजे आनंद विहार से रवाना होगी।

Home / Kolkata / WEST BENGAL—ईस्टर्न रेलवे चलाएगा कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.