scriptWEST BENGAL-हर्षोल्लास के साथ मना अग्रसेन जयंती समारोह | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

WEST BENGAL-हर्षोल्लास के साथ मना अग्रसेन जयंती समारोह

locationकोलकाताPublished: Oct 19, 2020 04:18:32 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

हावड़ा के अग्रसेन ब्वॉयज स्कूल ने मनाई जयंती, सांस्कृतिक गान का प्रस्तुतीकरण

WEST BENGAL-हर्षोल्लास के साथ मना अग्रसेन जयंती समारोह

WEST BENGAL-हर्षोल्लास के साथ मना अग्रसेन जयंती समारोह

BENGAL NEWS-हावड़ा। अग्रसेन ब्वॉयज स्कूल ने अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया। विद्यालय के सम्मानित सदस्य अनिल अग्रवाल एवं नवीन टीकमानी, एसके. श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या अबीरा दास, श्रीकिशन गोयल, विद्यालय की शैक्षिक विभाग प्रभारी अनामिका बासु दास, सह पाठ्यक्रम प्रभारी देविका सरकार, शिक्षक प्रभारी अनीता सिंह, व्यवस्थापक एवं प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने विद्यालय के अध्यक्ष बी. डी. टीकमानी की प्रतिछवि एवं महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।विद्यालय की शिक्षक प्रभारी ने अपने व्याख्यान के माध्यम से महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक गान का प्रस्तुतीकरण किया गया।कोविड-19 काल में हर साल जहां धूमधाम से जयंती मनाई जाती थी वहीं इस बार वैसा कोई आयोजन नहीं हुआ। कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर जयंती मनी। महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष, तपस्वी, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे। द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में इनका जन्म हुआ था। जो कृष्ण के समकालीन थे। महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा हुआ जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिवस को अग्रसेन महाराज जयंती के रूप में मनाया जाता हैं। हर साल अग्रसेन जयंती पर अग्रसेन के वंशज समुदाय की ओर से अग्रसेन महाराज की भव्य झांकी व शोभायात्रा निकाली जाती थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो