scriptWEST BENGAL—दुर्गा पूजा के पहले ही जगह-जगह जाम | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

WEST BENGAL—दुर्गा पूजा के पहले ही जगह-जगह जाम

locationकोलकाताPublished: Oct 20, 2020 09:12:52 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

कोविड 19 प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां , कोरोना की परवाह नहीं, दुर्गा पूजा से पहले बाजारों में भीड़ उमड़ी

WEST BENGAL---दुर्गा पूजा के पहले ही जगह-जगह जाम

WEST BENGAL—दुर्गा पूजा के पहले ही जगह-जगह जाम

BENGAL DURGA-PUJA-कोलकाता। दुर्गा पूजा से पहले महानगर के बाजारों में उमड़ी भीड़ से अनेक स्थानों पर मंगलवार को स्ट्रेण्ड रोड़, न्यू मार्केट, धर्मतल्ला, पार्क स्ट्रीट, लेकटाउन आदि रास्तों पर जाम लग गया।दुर्गा पूजा से ठीक पहले बाजारों में भीड़ रही जबकि सरे आम कोविड19 के दिशा निर्देशों की धज्जियाँ उड़ी। बाजारों में अधिकतर लोग बगैर मास्क और सामाजिक दूरी के पालन करने के नियमों का उल्लंघन कते नजर आए। बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट, बाँसतल्ला, ढाकापट्टी सहित श्यामबाजार, एमजी रोड, हाथी बागान आदि वृहद और घने क्षेत्रों की दुकानों में पूजा की खरीददारी करने भीड़ उमड़ी।जिसे देखकर एकबार भी ऐसा नहीं महसूस हुआ कि कोरोना जैसी कोई महामारी चल रही। जब तक दवाई नही, तब तक ढिलाई नही जैसे स्लोगन से आज उमड़ी भीड़ को कोई सरोकार नहीं था और सभी अपनी शॉपिंग में मशगूल दिखे। कोविड-19 काल में बाजार आने पर सवाल पूछे जाने पर एक ने नाम न बताते हुए कहा कि दुर्गा पूजा है खरीदारी तो करनी ही होगी चाहे कोरोना हो या नहीं। बड़ाबाजार के एक दुकानदार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान सारे काम बंद कर घर में ही बैठे थे, अब जब बाजार खुल गए तो आना ही है। एक निजी संस्थान में कार्यरत कर्मचारी उत्तम बारीक ने कहा कि जो होगा सो देखा जाएगा लेकिन जब मालिक आ रहे हैं तो मुझे भी आना ही पड़ेगा। एक अन्य कर्मचारी जयवीर सिंह ने कहा कि कब तक डर से घर में बैठे रहेंगे। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि बाजार में कोविड 19 के निर्देशों का उचित पालन नहीं किया जा रहा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो