कोलकाता

WEST BENGAL DURGA PUJA-लाल पाड़ की साड़ी में ढाक पर थिरकीं सांसद अभिनेत्री नुसरत

KOLKATA DURGA-PUJA-कोविड-19 काल में सादगी से मना विजयादशमी उत्सव, सडक़ों पर नहीं दिखी भीड़

कोलकाताOct 27, 2020 / 08:34 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL DURGA PUJA-लाल पाड़ की साड़ी में ढाक पर थिरकीं सांसद अभिनेत्री नुसरत

BENGAL DURGA-PUJA-कोलकाता। कोविड-19 काल में पश्चिम बंगाल में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव सोमवार को सादगीपूर्ण संपन्न हो गया। तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री नुसरत पति निखिल जैन के साथ सुरुचि संघ के पूजा पंडाल पहुंचीं और मां दुर्गा को अंजली दीं। इसके अलावा ढाक की थार पर नृत्य भी की। नुसरत ने लाल पाड़ की साड़ी पहन, मांग भरके सिंदूर लगाया था। दोनों हाथों और पैरों में आलता रंगा व मंगलसूत्र पहनी नुसरत ने पति निखिल जैन के साथ मां दुर्गा को अंजली दी और पूजा-अर्चना की। इसके अलावा ढाक की थार पर नृत्य करती भी नजर आई। नुसरत की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोग इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर भी कर रहे हैं।प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में कुछ लोगों को ही शामिल होने की अनुमति के कारण इस बार सडक़ों पर लोगों की भीड़ नहीं दिखी। पारंपरिक परिधान के साथ चेहरे पर मास्क लगाए लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया और ‘आश्चे बोछोर आबार होबे’ (अगले साल तक विदा) जयघोष के साथ माता का आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने माता को प्रसाद चढ़ाया हालांकि पंडाल के भीतर पारंपरिक ‘सिंदूर खेला’ (महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं) में भी मुख्य रूप से दुर्गा पूजा के आयोजकों की ही मौजूदगी रही। कुछ स्थानीय लोग ही वहां पहुंचे।
प्रतिमा विसर्जन के लिए समुचित इंतजाम किए

कोलकाता पुलिस की ओर से प्रतिमा विसर्जन के लिए समुचित इंतजाम किए गए। महानगर समेत आसपास विभिन्न घाटों पर सीसीटीवी लगाने के साथ नगर निगमों तथा कोलकाता पत्तन न्यास के कर्मी स्थिति की निगरानी के लिए वहां मौजूद रहे। सभी पूजा समितियों से घाट पर कम से कम लोगों के साथ जाने को कहा गया था। जल प्रदूषित नहीं हो इसके क्रेन की मदद से नदी से प्रतिमा के अवशेष को निकाला जा रहा। कोविड-19 के कारण रेड रोड पर दुर्गा पूजा जुलूस को इस बार रद्द कर दिया गया था।

Home / Kolkata / WEST BENGAL DURGA PUJA-लाल पाड़ की साड़ी में ढाक पर थिरकीं सांसद अभिनेत्री नुसरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.