scriptWEST BENGAL NEWS-कोविड-19 रोकथाम के लिए बनाई चेकोवीर नामक औषधि | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

WEST BENGAL NEWS-कोविड-19 रोकथाम के लिए बनाई चेकोवीर नामक औषधि

locationकोलकाताPublished: Oct 27, 2020 08:44:43 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा का वेबीनार, माहेश्वरी समाज के वैज्ञानिक तोषनीवाल ने दी औषधि के उपयोग की जानकारी

WEST BENGAL NEWS-कोविड-19 रोकथाम के लिए बनाई चेकोवीर नामक औषधि

WEST BENGAL NEWS-कोविड-19 रोकथाम के लिए बनाई चेकोवीर नामक औषधि

BENGAL NEWS-कोलकाता। कोविड-19 रोकथाम के लिए माहेश्वरी समाज के वैज्ञानिक रमेश तोषनीवाल ने नोजल स्प्रे के रूप में चेकोवीर नामक औषधि बनाई है। यह नाक सहित पूरे श्वसन तंत्र को मजबूत कर विषैले कीटाणुओं का सफाया करने में सक्षम है। कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा की ओर से इस औषधि के उपयोग की विधि के लिए वेबीनार का आयोजन 25 अक्टूबर की शाम 5 बजे किया गया। कोलकात्ता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के संयुक्त मंत्री राजेश नागोरी ने बताया कि महेश वंदन एवं सभाध्यक्ष विनोद जाजू के स्वागत भाषण के साथ इसकी शुरुआत हुई। स्वागत वक्तव्य में जाजू ने कोरोना काल में सभा के सेवामूलक कार्यों के साथ सभा के ई पत्रिका के प्रकाशन की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक चन्द्रशेखर सारडा ने वेबिनार के प्रमुख वक्ता रमेश तोषनीवाल का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि तोषनीवाल ने कोरोना के रोकथाम के लिए इस प्रभावशाली औषधि को बनाया है। तोषनीवाल ने चेकोवीर की परिकल्पना के तहत शुरुआत से औषधि के मानदंडों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह औषधि शरीर के मुख्य प्रवेश द्वार नाक में ही कोरोना सहित अन्य विषैले कीटाणुओं का सफाया कर मनुष्य को स्वस्थ्य बनाने में कारगर साबित हो रही है। भारत सरकार के आयुष विभाग ने इसे अनुमोदन प्रदान किया है। कोरोना सहित अन्य रोगों से लडऩे के लिए भी इस औषधि का परीक्षण डाक्टर हितेष जानी के मार्गदर्शन में शतनाम आयुर्वेदिक कोविड केयर सेन्टर, राजकोट गुजरात में सफलता पूर्वक किया जा रहा है। औषधि के उपयोग की विधि का एक 6 मिनट का वीडियो भी वेबिनार में दिखाया गया। जिसमें यह दर्शाया गया कि किस प्रकार चेकोवीर औषधि नाक सहित श्वसन तंत्र को मजबूत कर विषैले कीटाणुओं का सफाया करने में सक्षम है। वेबिनार की प्रारंभिक भूमिका मंत्री नन्द कुमार लड्ढा
ने रखी जबकि धन्यवाद ज्ञापित प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश झंवर ने किया। वेबिनार को सफल बनाने में सम्पत मानधन्या, गणेश बागड़ी एवं राजेश नागोरी का विशेष सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो