WEST BENGAL---घरों के बाहर रंगोली पर दीपक जला कर सपरिवार गोवेर्धन पुजा
प्रकृति और पर्यावरण की पूजा का संदेश देने वाले गौवर्धन पूजा का पर्व पूरी आस्था के साथ मना

BENGAL NEWS--कोलकाता. प्रकृति और पर्यावरण की पूजा का संदेश देने वाले गौवर्धन पूजा का पर्व बड़ाबाजार सहित पूरे महानगर कोलकाता एवं लेक टाउन, साल्टलेक, बागुईहाटी आदि आसपास के क्षेत्रों तथा हावड़ा, लिलुआ, हिंदमोटर आदि उपनगरीय क्षेत्रों में पूरी आस्था के साथ मनाया गया। पंच दिवसीय प्रकाशोत्सव पर दीपावली के दूसरे दिन सुबह सुबह ऊर्जा से लबरेज श्रद्धालुओं ने अपने घरों के बाहर रंगोली पर दीपक जला कर सपरिवार गोवेर्धन पुजा की तथा घरों में शाम को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया। दिन भर फोन और व्हाट्सएप पर दिवाली की शुभकामनाएं देने का दौर चलने के बाद घरों में अन्नकूट पूजा की गई। बड़ाबाजार में स्थित हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्ष होने वाले अन्नकूट महोत्सव के बारे में धरणीधर द्विवेदी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड19 को ध्यान में रखते हुए ज्यादा भीड़ न करने के उद्देश्य से वृहद रूप से नहीं मनाया जा रहा है। इस वर्ष केवल मंदिर में प्रसाद चढ़ा कर सांकेतिक रूप से ही अन्नकूट का आयोजन किया गया है। पंच दिवसीय प्रकाशोत्सव के अंतिम दिन पश्चिम बंगाल में भाई दूज पूरी आस्था और स्नेह के साथ मनाया गया। गौवर्धन पूजा के दूसरे दिन भाई दूज के अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई तथा उनके लिए मंगलकामनाएं की। कोरोना काल में मन रहे भाई दूज पर कइयों ने सुरक्षा के लिहाज से आवागमन में परहेज कर सांकेतिक तौर पर मनाया तो कइयों ने मास्क आदि सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए इस पारम्परिक त्यौहार को निभाया। साल्टलेक निवासी अभिषेक रोहतगी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अपनी बहन से निकलवाने बड़ाबाजार आता हूँ और इस साल भी आया हूँ, रिश्ते तो निभाने ही होंगे। वहीं लिलुआ निवासी रेखा पुरोहित ने बताया कि वे हर साल अपने भाइयों को तिलक लगाने जाती थी लेकिन इस बार अनावश्यक आवागमन उचित नहीं है इसलिए वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए भाई दूज सांकेतिक रूप से ही मना कर भाइयों के लिए मंगलकामना की।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज