कोलकाता

EAST-WEST-METRO-ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर सियालदह में मेट्रो का काम जोरों पर

अगले साल तक परियोजना पूरी करने का लक्ष्य

कोलकाताNov 25, 2020 / 03:49 pm

Shishir Sharan Rahi

EAST-WEST-METRO-ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर सियालदह में मेट्रो का काम जोरों पर

BENGAL METRO-कोलकाता. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के तहत सियालदह मेट्रो स्टेशन में काम जोरों पर है। कोलकाता मेट्रो रेलवे कार्पोरेशन (केएमआरसी) के सूत्रों के अनुसार अगले साल तक साल्टलेक सेक्टर-5 से सियालदह तक मेट्रो की सौगात मिल सकती है। परियोजना पर काफी तेज गति से काम चल रहा है। भीतरी ढांचों को बनाने के साथ ही साथ बाहरी छोर का काम भी चल रहा है। कुछ मीटर दूरी बाकी है, जहां कि बोरिंग होना है। उर्वी बोरिंग मशीन को एक छोर पर लाया गया है साथ ही यहां से जल्द बोरिंग के लिए इसे तैयार कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ चंडी बोरिंग मशीन को बाहर निकालने के लिए शॉफ्ट बनाने का काम भी जारी है। केएमआरसीएल सूत्रों ने बताया कि ईस्ट वेस्ट मेट्रो कोरिडोर परियोजना के तहत 10.9 किमी में से 9.8 किमी. बोरिंग का काम पूरा हो चुका है। 800 मीटर का काम बाकी है। बहूबाजार में पिछले साल एक्विफर से चंडी टीबीएम से टकराने के कारण हादसा के बाद कुछ समय तक काम प्रभावित रहा। लॉकडाउन के कारण भी कई महीने काम बंद रहा। अब परियोजना पर तेज गति से काम चल रहा है। दूसरी तरफ से आ रही उर्वी बोरिंग मशीन से लंबित काम को पूरा कराया जाएगा। इस पर काम चल रहा है। वर्तमान समय में साल्टलेक सेक्टर-5 से लेकर फूलबागान मेट्रो स्टेशन तक ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर की परियोजना चल रही है। इसमें फूलबागान अंडरग्राउंड मेट्रो है। इसे अगले साल अगस्त तक सियालदह तक जोडऩे का लक्ष्य है। इसके बाद परियोजना सियालदह मेट्रो स्टेशन से जुड़ जाएगी। यहां से परियोजना हावड़ा मैदान तक गंगा के नीचे से होते हुए गुजरेगी। इसका लंबे समय से यात्रियों को इंतजार है।

Home / Kolkata / EAST-WEST-METRO-ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर सियालदह में मेट्रो का काम जोरों पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.