scriptKOLKATA LOCAL TRAIN—भीड़ को देखते हुए हावड़ा स्टेशन से 51 अतिरिक्त लोकल | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

KOLKATA LOCAL TRAIN—भीड़ को देखते हुए हावड़ा स्टेशन से 51 अतिरिक्त लोकल

locationकोलकाताPublished: Nov 26, 2020 05:58:28 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

SOUTH-EASTERN RAILWAY–दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा व खड़गपुर शाखा में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर 51अतिरिक्त लोकल ट्रेन चालू कर दिया

KOLKATA LOCAL TRAIN---भीड़ को देखते हुए हावड़ा स्टेशन से 51 अतिरिक्त लोकल

KOLKATA LOCAL TRAIN—भीड़ को देखते हुए हावड़ा स्टेशन से 51 अतिरिक्त लोकल

KOLKATA LOCAL TRAIN-हावड़ा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा व खड़गपुर शाखा में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर 51अतिरिक्त लोकल ट्रेन गुरुवार से कार्यालय के व्यस्त समय में चालू कर दिया।यात्रियों की भीड़ देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग मैंटेन करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से 51 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें चलायी जायेंगी। वर्तमान लोकल की संख्या इस शाखा में 95 से बढ़कर 146 कर दी गई। ट्रेनों में अधिक भीड़ को देखते हुए गुरुवार से 51 और ईएमयू ट्रेनें चलाने का निर्णय लेते हुए चालू कर दी गई। 51 अतिरिक्त लोकल में 26 अप व 25 डाउन के रूप में चलायी जा रही। अप ट्रेनों में 8 ट्रेनें हावड़ा-पांसकुड़ा, 2 ट्रेनें हावड़ा-मिदनापुर, 3 ट्रेनेें हावड़ा-खड़गपुर, 3 हावड़ा-मेचदा, 5 हावड़ा-आमता, 1-1 शालीमार-सांतरागाछी, सांतरागाछी -पांसकुड़ा, हावड़ा-हल्दिया, पांसकुड़ा-दीघा एवं पांसकुड़ा-हल्दिया शामिल हैं। इधर डाउन में 9 ट्रेनें पांसकुड़ा-हावड़ा, 5 आमता-हावड़ा, 2 मिदनापुर-हावड़ा, 3 खड़गपुर-हावड़ा, 1-1 मेचदा-हावड़ा, हल्दिया-हावड़ा, दीघा-पांसकुड़ा, हल्दिया-पांसकुड़ा, मेचदा-शालीमार, बागनान-हावड़ा शामिल हैं। पहली लोकल ट्रेन हावड़ा से आमता लोकल सुबह 5.05 बजे छूटेगी। वहीं मेचदा से हावड़ा लोकल सुबह 3.50 बजे छूटेगी जो कि हावड़ा 5.05 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेनें पुराने टाइमिंग के हिसाब से ही चलायी जायेगी। इस दौरान कोविड के सभी नियमों को मानना होगा और फेस मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल आवश्यक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो