scriptFESTIVAL SPECIAL TRAINS-हावड़ा-जम्मी तवी समेत कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की सेवा 31 दिसंबर तक बढ़ी | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

FESTIVAL SPECIAL TRAINS-हावड़ा-जम्मी तवी समेत कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की सेवा 31 दिसंबर तक बढ़ी

locationकोलकाताPublished: Nov 26, 2020 06:26:00 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL–अन्य ट्रेनों का परिचालन भी 31 तक बढ़ा

FESTIVAL SPECIAL TRAINS-हावड़ा-जम्मी तवी समेत कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की सेवा 31 दिसंबर तक बढ़ी

FESTIVAL SPECIAL TRAINS-हावड़ा-जम्मी तवी समेत कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की सेवा 31 दिसंबर तक बढ़ी

CONTINUATION OF RUNNING OF FESTIVAL SPECIAL TRAINS-कोलकाता। त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर शुरू हुई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की सेवा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। 02331/02332 हावड़ा-जम्मू तवी-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल (वाया दानकुनी) समेत कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेन इसमें शामिल है। ईस्टर्न रेलवे की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। 02323/02324 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल (वाया दानकुनी), 03019/03020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल (वाया बंडेल), 03021/03022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल (वाया बंडेल),
03173/3174 सियालदह-अगरतला और 03175/03176 सियालदह-सिलचर स्पेशल, 03141/03142 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह स्पेशल (वाया नैहट्टी), 03185/03186 सियालदह-जयनगर-सियालदह स्पेशल (वाया नैहट्टी), 02343/02344 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल (वाया दानकुनी) इनमें मुख्य है। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग 27 नवंबर से शुरू होगी। स्पेशल ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क लगाया जाएगा व रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रेनों में सफर के समय कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।पहले रेलवे ने फेस्टिवल सीजन के लिए 392 पूजा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की थी। ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली से चलेंगी, ताकि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा पर यात्रियों की मांग को पूरा किया जा सके। रेलवे ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर यात्रियों के लिए नियमों को सख्त कर दिया साथ ही नियम तोडऩेवालों के खिलाफ जुर्माने और सजा भी बढ़ा दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो