WEST BENGAL--सिंदूर उत्सव के बाद नम आंखों से मां जगधात्री को अंतिम विदाई
सम्पन्न हुआ 4 दिवसीय उत्सव , क्रमबद्ध तरीके से हुआ मां जगधात्री का विसर्जन ,चप्पे चप्पे पर तैनात रहे पुलिस, कड़ी सुरक्षा के बीच हाई कोर्ट के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ विसर्जन

BENGAL NEWS-कोलकाता/हुगली. कोरोना महामारी संक्रमण के बीच आयोजित हुई विश्व मे दूसरा स्थान प्राप्त रिसड़ा जगधात्री प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को हो गया । हालांकि उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार बिना शोभायात्रा निकाले ही शुक्रवार सुबह से ही मंडप से प्रतिमा को नीचे उतारा गया इसके बाद प्रतिमा को ट्रॉली पर चढ़ाने के बाद सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा को फेरी लगाई ।फिर पान सुपाड़ी संदेश दूर्वा आमपत्र इत्यादि अर्पण करने के शंखनाद के साथ मां को सिंदूर लगाया फिर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर उत्सव का पालन किया इसके बाद ढाक की थाप पर नृत्य करते हुए मां की प्रतिमा को पालकी पर बैठकर भक्त गंगा घाट लेकर गए वहां मां तू अगले वर्ष फिर आना और विश्व शांति एवम कोरोना मुक्ति की कामना के साथ मां को नम आंखों से विदाई दी गई । इसके साथ ही मंगलवार से शुरू हुआ पूजा उत्सव शुक्रवार को सम्पन्न हो गया । दरअसल इस वर्ष कोरोना महामारी के संक्रमण के खतरे को भांपते हुए हाई कोर्ट के निर्देशानुसार शोभायात्रा नही निकाली गई । जिसकी वहज से प्रतिमा विसर्जन कार्य सुबह से शुरू हो गया ।विसर्जन के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजामात किये गए थे चप्पे चप्पे पर पुलिस के आला अधिकारी , महिला पुलिसबल पुरूष पुलिस बल सिविक वोलेंटियर तैनात रहे । कई रूट को भी डाइवर्ट कर दिया गया । विसर्जन के दौरान आम लोगों किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर श्रीरामपुर टीआई मंदता साव ने खुद कमान संभाली । रिसड़ा के बाग खाल इलाके में नो एंट्री ज़ोन पर डटे रहकर उन्होंने बारी बारी से वाहनों के चालक और वाहन में सवार लोगों के मास्क की जांच करते रहे । इस दौरान हाई कोर्ट के निर्देश मास्क और सोशल डिस्टनसिंग नियमों का पालन सख्ती से करवाया गया । इमरजेंसी वाहन और अस्पताल जाने वाले लोगों को बिना रोकटोक जाने दिया गया । सड़क पर किसी तरह का जाम न लगे इसको लेकर पुलिस तत्पर रही । वहीं पुलिस व्यवस्था की आम लोगों ने सराहना की ।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज