RATHYATRA--कोविड-19 काल में निकलेगी 200 वर्ष प्राचीन रथयात्रा
कोलकाता पुलिस ने दी रथयात्रा को अनुमति, कार्तिक पूर्णिमा पर निकलेगी भगवान पाश्र्वनाथ रथयात्रा , बेलगछिया के दिगंबर जैन पाश्र्वनाथ उपवन मंदिर में ऐतिहासिक 200 वर्ष प्राचीन रथयात्रा की तैयारी जोरों पर

WEST BENGAL NEWS-कोलकाता। कोविड-19 काल में कार्तिक पूर्णिमा पर 30 नवबंर को भगवान पाश्र्वनाथ रथयात्रा निकलेगी। रथयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। रथयात्रा से पहले शनिवार को श्रीदिगंबर जैन पाश्र्वनाथ उपवन मंदिर बेलगछिया रोड में ऐतिहासिक 200 वर्ष प्राचीन रथयात्रा की तैयारी में कारीगर जुटे रहे। बांकुड़ा के कलाकार अनिमेश महतो समेत कोलकाता के सोमनाथ चौधरी व नरेंद्र तिवारी आदि ने रथ की साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया। रथयात्रा कमेटी के सदस्य सुरेंद्र जैन ने शनिवार को पत्रिका को बताया कि कोविड-19 के मद्नेजर सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोलकाता पुलिस की ओर से रथयात्रा को अनुमति दे दी गई है। इसके तहत केवल 100 श्रद्धालु ही इसमें हिस्सा लेंगे। कोविड के कारण रथयात्रा में केवल श्रीजी रथ, ढोलक गाड़ी, धूपगाड़ी ही रहेगी। रथयात्रा 30 नवबंर को सुबह 11 बजे श्रीदिगंबर जैन बड़ा मंदिर1 बैशाख लेन से निकलेगी। यह सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट, रवीन्द्र सरणी, अरविंद सरणी, विधान सरणी, श्याम बाजार 5माथा मोड़, आरजीकर रोड होते हुए श्रीदिगंबर जैन पाश्र्वनाथ उपवन मंदिर बेलगछिया रोड पहुंचेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज