कोलकाता

WEST BENGAL—-बंगाल से देवेश मिश्र का हुआ चयन

राष्ट्रीय कवि संगम का चतुर्दश दस्तक युवा पीढ़ी वार्षिक कार्यक्रम संपन्न, कोविड-19 के कारण ऑनलाइन हुआ कार्यक्रम

कोलकाताDec 02, 2020 / 05:58 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL—-बंगाल से देवेश मिश्र का हुआ चयन

BENGAL NEWS-कोलकाता। राष्ट्रीय कवि संगम चतुर्दश दस्तक युवा पीढ़ी वार्षिक कार्यक्रम में
पश्चिम बंगाल से देवेश मिश्र का चयन हुआ है। राष्ट्रीय कवि संगम राष्ट्रीय भावनाओं के कवियों का मंच है जो 13 वर्षों से देश के 25 प्रान्तों में युवा कवियों को तलाश, तराश और संवार कर उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है। अब तक 600 से अधिक कवि राष्ट्रीय कवि मंचों पर स्थान बना चुके हैं। राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल के जन्मदिन पर होने वाले राष्ट्रीय कवि संगम के चतुर्दश दस्तक युवा पीढ़ी’ का वार्षिक कार्यक्रम इस वर्ष कोविड-19 के कारण 30 नवंबर को ऑनलाइन आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय गीतकार-चित्रकार बाबा सत्यनारायण मौर्य (इंदौर) के सान्निध्य में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि संगम के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने की। मित्तल ने युवाओं में राष्ट्रीय भावना को जागृत करते हुए कहा कि देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें। अंतरराष्ट्रीय ओज के कवि डॉ, हरिओम पवार ने युवा कवियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत में कवियों एवं कवि सम्मेलनों का भविष्य सुरक्षित है।
संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अशोक बत्रा ने किया। काव्यपाठ का संचालन कवि रोहित चौधरी ने किया। पश्चिम बंगाल से चयनित देवेश मिश्र के ओजपूर्ण काव्यपाठ की सबने प्रशंसा की। मित्तल ने राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष डॉ. गिरधर राय
की टीम को बधाई देते हुए भविष्य में भी संगठन को मजबूत और राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। संगठन को विस्तार देने के लिए कुछ नये जिलाध्यक्षों को दायित्व सौंपा गया। इनमें जय गोपाल गुप्ता (संरक्षक), डॉ.गिरिधर राय (प्रांतीय अध्यक्ष), राम पुकार सिंह (प्रांतीय मंत्री), बलवंत सिंह (प्रांतीय मंत्री), आशा शर्मा (प्रांतीय मंत्री), देवेश मिश्रा (सोशल मिडिया प्रमुख), कामायनी संजय (उप सोशल मीडिया प्रमुख), नॉर्थ कोलकाता इकाई- डा. अनिरुद्ध प्रसाद राय (अध्यक्ष), कुणाल तिवारी (उपाध्यक्ष), साउथ कोलकाता- इकाई, सीमा सिंह (अध्यक्ष), निहारिका सिंह (उपाध्यक्ष ), हावड़ा इकाई -चन्द्रिका प्रसाद पाण्डे अनुरागी (अध्यक्ष) ,डॉ. अरविन्द कुमार मिश्रा (मंत्री), जिला नार्थ 24 परगना इकाई-राजीव मिश्र (अध्यक्ष), श्यामा सिंह (उपाध्यक्ष), हुगली जिला- कमलेश मिश्रा (अध्यक्ष), रीमा पाण्डे (उपाध्यक्ष) आसनसोल-मदन मोहन चौबे (अध्यक्ष), संदीप शर्मा (मंत्री),कल्यानी इकाई- डॉ.राम प्रवेश प्रसाद (अध्यक्ष), डॉ. राहुल शर्मा (मंत्री), जिला वर्द्धमान इकाई-डा.विद्या नंदन सिंह (अध्यक्ष), मनिषा गुप्ता (मंत्री)।

Home / Kolkata / WEST BENGAL—-बंगाल से देवेश मिश्र का हुआ चयन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.