KOLKATA METRO---अब बुजुर्गों, महिलाओं व 15 साल से कम उम्र के यात्रियों को ई-पास की आवश्यकता नहीं
मेट्रो ट्रेन सेवा 7 से सुबह 7 से रात 10.30 तक, ई-पास के नियम में बदलाव

KOLKATA METRO-कोलकाता। मेट्रो ट्रेन संचालन के समय में बढ़ोतरी की जा रही है। अब मेट्रो सेवा ७ दिसंबर से सुबह 7 से दो टर्मिनल स्टेशनों (कवि सुभाष और नोआपाड़ा) से शुरू हो जाएगी। अंतिम ट्रेन सेवा रात 10.30 बजे तक उपलब्ध होगी। यह सेवा वर्तमान में सप्ताह में 6 दिन, सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध होगी। मेट्रो सूत्रों के अनुसार सेवा की समय बढ़ाने की वजह से मेट्रो ट्रेन की 14 अतिरिक्त रैक चलेगी। मेट्रो सेवा दिनभर में 190 से 204 मेट्रो ट्रेन चलेगी। मेट्रो में यात्रा के लिए ईपास सेवा के नियम में बदलाव किया गया है। अब बुजुर्गों के साथ-साथ महिलाओं व 15 साल से कम उम्र के यात्रियों को ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। स्कूल छात्र अपने स्कूल के पहचान पत्र दिखाकर मेट्रो में सवार हो सकते हैं। लेकिन उनके पास स्मार्ट कार्ड होना जरूरी है। मेट्रो में यात्रा के लिए अभी टोकन जारी नहीं होगा। मेट्रो अधिकारियों ने कहा है कि अब से सुबह 7 से सुबह 8 बजे तक किसी भी यात्री के लिए ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। इसी तरह रात 8 से 10 बजे तक मेट्रो में चढऩे के लिए भी ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि मेट्रो से यात्रा के लिए जारी कई नियमों को बदल दिया गया है। टोकन के बजाय, आपको स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ई-पास की मदद से स्लॉट बुक करना होगा। तब आप मेट्रो ले सकते हैं। धीरे-धीरे समय सीमा भी बढ़ा दी गई। कोराना स्थिति में यात्री सुविधा को भी ध्यान में रखा जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज