कोलकाता

WEST BENGAL-आस्था व श्रद्धा के साथ पाण्डुक शिला पर श्रीजी का अभिषेक

श्रीदिगंबर जैन पाश्र्वनाथ उपवन मंदिर बेलगछिया रोड में तेरह द्वीप विधान पूजन , रजत रथ में विराजमान हुए श्रीजी , गोठ का आयोजन, कोविड-19 के मद्देनजर बैंड पार्टी के अभाव में महिला मंडल ने बजाई थाली

कोलकाताDec 04, 2020 / 10:47 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL-आस्था व श्रद्धा के साथ पाण्डुक शिला पर श्रीजी का अभिषेक

BENGAL NEWS-कोलकाता। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस नोवेल कोविड-19 काल में श्रीदिगंबर जैन पाश्र्वनाथ उपवन मंदिर बेलगछिया रोड में शुक्रवार को पाण्डुक शिला पर श्रीजी का अभिषेक पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ किया गया। श्रीदिगंबर जैन पाश्र्वनाथ उपवन मंदिर बेलगछिया रोड में शुक्रवार को तेरह द्वीप विधान पूजन के बाद श्रीजी को रजत रथ में विराजमान कर पाण्डुक शिला पर अभिषेक किया गया। इस दौरान गोठ का भी आयोजन किया गया। श्रीदिगंबर जैन पाश्र्वनाथ उपवन मंदिर को रंगीन विद्युत रोशनी से मौके पर खास तौर पर सजाया गया था। कोविड-19 के मद्देनजर बैंड पार्टी के अभाव में महिला मंडल ने थाली बजाई। महिला मंडल की रेणु जैन सहित समाज की र्क महिलाओं ने उमंग-उत्साह से भाग लिया। श्रीदिगंबर जैन पाश्र्वनाथ उपवन मंदिर (बेलगछिया रोड) के मंत्री सुधीर जैन, सह-मंत्री अनंत जैन, श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन प्रीतिभोज समिति के संयोजक सुरेश सेठी कानकी समेत अन्य सदस्य सक्रिय रहे। इनके अलावा सुरेश पाटनी, वसंत कासलीवाल, प्रदीप पाटनी, कमल गंगवाल, अशोक काला, पूनम गोधा, प्रकाश कासलीवाल, सुरेंद्र दगड़ा आदि का भी सहयोग रहा। रथयात्रा कमेटी के सदस्य सुरेंद्र जैन ने बताया कि कोविड-19 के मद्नेजर सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन कर आयोजन हुआ। प्रशासन, कोलकाता पुलिस की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी। जैन ने बताया कि उल्टा रथयात्रा 5 दिसंबर को श्रीदिगंबर जैन पाश्र्वनाथ उपवन मंदिर बेलगछिया रोड से सुबह निकल कर यह यहां से बड़ा मंदिर जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले 200 वर्ष प्राचीन रथयात्रा दिगंबर जैन पाश्र्वनाथ उपवन मंदिर पहुंची थी। ऐतिहासिक 200 वर्ष प्राचीन रथयात्रा सोमवार सुबह 11 बजे श्रीदिगंबर जैन बड़ा मंदिर 1 बैशाख लेन से निकली थी।

Home / Kolkata / WEST BENGAL-आस्था व श्रद्धा के साथ पाण्डुक शिला पर श्रीजी का अभिषेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.