WEST BENGAL WINTER--क्रिसमस के आसपास पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
अगले सप्ताह तक 3 से 4 डिग्री तक कम होगा कोलकाता का तापमान

KOLKATA WINTER-कोलकाता। पिछले कई दिनों से महानगर समेत राज्यभर में जारी कोहरे के बीच क्रिसमस के आसपास कड़ाके की सर्दी पडऩे की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश के जिलों का तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है। क्रिसमस के आसपास राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। वैसे आमतौर पर कोलकाता में 15 दिसंबर के बाद से सर्दी शुरू होती है लेकिन कोहरे के कारण कयास लगाये जा रहे थे कि इस साल सर्दी में देर हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सप्ताह क्रिसमस के समय महानगर में कड़ाके की सर्दी पडऩे लगेगी। अगले सप्ताह तक कोलकाता का तापमान एक झटके में 3 से 4 डिग्री तक कम हो सकता है। वहीं पहाड़ी इलाकों व जिलों में पारा कम होने की संभावना है। 25 दिसंबर के आसपास राज्य के लोगों को कंपकंपाहट महसूस हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि बादल छंटने के बाद पारे में गिरावट होगी। कोलकाता में इस साल भी दिसंबर के दूसरे सप्ताह के बाद पारा नीचे जाएगा। इससे पहले नवंबर माह में कुछ दिन पारा 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। बाद में फिर बढऩे लगा। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी नवंबर के रिकार्ड को तोड़ सकती है। मंगलवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान पिछले कई दिनों से सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक रह रहा है। पहाड़ी इलाकों में सर्दी पड़ रही है और वहां पारे के और नीचे जाने की संभावना है। दार्जीलिंग में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और कालिंपोंग में 9 डिग्री, पानागढ़ में 3, श्रीनिकेतन में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज