CHRISTMAS---क्रिसमस के स्वागत के लिए तैयार हो रहा कोलकाता
चर्चों में तैयारी जारी

CHRISTMAS IN KOLKATA-कोलकाता। कोविड-19 काल में क्रिसमस के हफ्ते भर पहले से ही महानगर में तैयारी शुरू हो गई है। महानगर के विभिन्न स्थानों सहित चर्चों में तैयारी जारी है। कोविड-19 के बावजूद पार्क स्ट्रीट स्थित एलेन पार्क के आसपास अच्छी-खासी भीड़ होने की उम्मीद की जा रही है। प्रभु यीशु का जन्म दिन मनाने के लिए खासकर ईसाई समुदाय अभी से ही जुट गए हैं। महानगर में एमजी रोड, बड़ाबाजार, सेंट्रल एवेन्यू समेत अन्य बाजारों में भी सजावट होने लगी है। मौलाली के एक बेकरी में बड़े पैमाने पर केक तैयार हो रहे हैं। जबकि पहाड़पुर में महिलाएं बड़े पैमाने पर सांता क्लॉज बनाने में जुटी हैं। उधर कैनिंग स्ट्रीट में तैयारी अंतिम चरण में है। मैदान मेट्रो के पास स्थित सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च में भी साज-सज्जा का काम तेजी से चल रहा है। गौथिक वास्तुकला के बेजोड़ नमूने वाले सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च को एशिया के पहले एपिस्कोपल चर्च के रूप में मान्यता प्राप्त है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज