BENGAL CHRISTMAS---क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार कोलकाता
पार्क स्ट्रीट में लोगों में उत्साह, सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री से दुकानें गुलजार

BENGAL NEWS-कोलकाता। कोविड-19 संक्रमण काल में ईसा मसीह (यीशु) के जन्म की खुशी में मनाए जाने वाला पर्व क्रिसमस के जश्न के लिए महानगर सजधज कर तैयार है। पार्क स्ट्रीट से लेकर एमजी रोड, बड़ाबाजार, सेंट्रल एवेन्यू, धर्मतल्ला, श्यामबाजार, सियालदह आदि स्थानों पर केक बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। बाजारों में गुरुवार रात भर केक, पेस्ट्री की दुकानों पर भीड़ रही जबकि होटल, रेस्तरां रोशनी से जगमग रहे। कोविड के बावजूद लोगों में क्रिसमस का उत्साह छाया है। खास तौर पर पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोरोना काल में भी यहां बड़ा दिन को लेकर उत्साह कम नहीं है। हर साल की तरह ही इस बार भी पार्क स्ट्रीट बत्तियों से जगमगा रहा। यहां गुरुवार शाम से लोगों की भीड़ उमडऩी शुरू हुई। यह क्रम देर रात 12 बजे तक जारी रहा। उधर क्रिसमस के मद्देनजर कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महिला पुलिसकर्मी समेत सादे पोशाक में भी पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
कोरोना महामारी के बावजूद पार्क स्ट्रीट स्थित एलेन पार्क के आसपास अच्छी-खासी भीड़ होने उम्मीद की जा रही।
सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री से गुलजार हुई दुकानें
उधर महानगर में दुकानें सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री से भरी रही। क्रिसमस के साथ-साथ नववर्ष के स्वागत की भी तैयारी शुरू हो गई। दुकानों में सजावट व उपहार में चॉकलेट, केक, क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज का मास्क, पेंसिल, क्रिसमस कार्ड, आदि सामग्री की बिक्री ज्यादा रही। उधर इसके साथ ही गुलाब की भी बिक्री जोरों पर रही। फूल विक्रेता विकास कुमार समेत अन्य ने बताया कि एक गुलाब का फूल 10 से 25 रूपए तक बिका।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज