scriptBENGAL GANGASAGAR MELA—अब घर बैठे होगा गंगासागर मेला का ई-दर्शन | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

BENGAL GANGASAGAR MELA—अब घर बैठे होगा गंगासागर मेला का ई-दर्शन

locationकोलकाताPublished: Dec 25, 2020 08:20:09 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

मकर संक्रांति पर 150 रुपए में घर बैठे गंगा सागर स्नान, इस बार कोविड मैनेजमेंट सिस्टम तैयार

BENGAL GANGASAGAR MELA---अब घर बैठे होगा गंगासागर मेला का ई-दर्शन

BENGAL GANGASAGAR MELA—अब घर बैठे होगा गंगासागर मेला का ई-दर्शन,BENGAL GANGASAGAR MELA—अब घर बैठे होगा गंगासागर मेला का ई-दर्शन,BENGAL GANGASAGAR MELA—अब घर बैठे होगा गंगासागर मेला का ई-दर्शन

GANGASAGAR MELA-कोलकाता। कोविड-19 काल में अब घर बैठे गंगासागर मेला का ई-दर्शन हो सकेगा। जबकि कूरियर से गंगासागर का पवित्र जल और प्रसाद उपलब्ध होगा। कोविड संक्रमण के कारण गंगासागर मेले में नहीं जा पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने सागर द्वीप में व्यवस्था की है। राज्य सरकार इसकी व्यवस्था कर रही है। दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी डॉ. पी उलागानाथन ने अलीपुर स्थित न्यू एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार गंगासागर मेले के लिए नई प्रणाली शुरु की जाने वाली है, जिसे पिलग्रीम ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम नाम दिया गया है। यह प्रणाली लोगों को वाहनों और लांच की संख्या और उनकी भौगोलिक स्थिति जानने में मदद करेगी।उलागानाथन ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार कोविड मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है। गंगासागर आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों का प्रवेश स्थलों पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। काकद्वीप, डायमंड हार्बर और जोका में कोविड अस्पताल हैं। तीर्थयात्रियों के लिए 5 लाख के जीवन बीमा की भी व्यवस्था की गई है। मकर संक्रांति पर गंगा और सागर के मिलन स्थल पर देश के कोने-कोने से लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस साल कोरोना महामारी के कारण कम लोगों के जुटने की संभावना है। घर बैठे मकर संक्रांति पर पुण्य सागर स्नान का लाभ 150 रुपये में हो सकेगा। साथ ही फेसबुक, इंंटाग्राम, ट्विटर, यू-ट्यूब व वेबसाइट के माध्यम से गंगासागर मेला का लाइव दर्शन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि गंगा सागर मेला में कोरोना से सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। सभी विभाग ने अपने स्तर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। पुलिस की व्यवस्था के अलावा जिला प्रशासन की ओर से 25 ड्रोन, 1000 सीसीटीवी कैमरा, 5 कंट्रोल रूम व 5 कोविड अस्पताल की व्यवस्था की गई है। भीड़ नियंत्रण करने के लिए इस वर्ष बसों की संख्या 195 से 220, वेसल्स 40 से 60, उदल लॉन्च 85 से 100 कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो