scriptUTS ON MOBILE–पूर्वी रेलवे ने 416.94 लाख कमाए | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

UTS ON MOBILE–पूर्वी रेलवे ने 416.94 लाख कमाए

locationकोलकाताPublished: Jan 13, 2021 08:31:59 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

पूर्व रेलवे का यूटीएस ऑन मोबाइल

UTS ON MOBILE--पूर्वी रेलवे ने 416.94 लाख कमाए

UTS ON MOBILE–पूर्वी रेलवे ने 416.94 लाख कमाए

UTS ON MOBILE कोलकाता। रेलवे बोर्ड ने पूर्व रेलवे को यूटीएस ऑन मोबाइल एप बहाल करने की अनुमति दे दी है। पूर्वी रेलवे ने उपनगरीय खंड में ईएमयू लोकल ट्रेनों के टिकटों की बिक्री के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से 416.94 लाख कमाए हैं। इसके तहत 6 जनवरी से ही पूर्व रेलवे के उपनगरीय सेक्शन में लोकल ट्रेनों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप सक्रिय कर दिया गया है। पूर्व रेलवे सीपीआरओ कमलदेव दास ने रिपोर्ट जारी कर इसकी पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल पर यूटीएस बहाल करने के लिए यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे को हरी झंडी दे दी। इसमें ११ जनवरी तक 3.91 लाख यात्रियों ने हावड़ा और सियालदह डिवीजनों के उपनगरीय खंड में लोकल ट्रेनों के टिकट खरीदने के लिए मोबाइल पर यूटीएस की सेवाओं का उपयोग किया। 3.91 लाख यात्रियों में 1.48 लाख ने हावड़ा डिवीजन की लोकल ट्रेनों के लिए और सियालदह डिवीजन के लिए 2.42 लाख यात्रियों ने ऐप के माध्यम से टिकट खरीदे। पूर्वी रेलवे ने यात्रियों से परेशानी मुक्त यात्रा के लिए उपनगरीय खंड में लोकल ट्रेनों के टिकट खरीदने के लिए मोबाइल पर यूटीएस चुनने का आग्रह किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो