scriptGANGASAGAR MELA—गंगासागर में स्वास्थ्य सेवा में डटी सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड टीम | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

GANGASAGAR MELA—गंगासागर में स्वास्थ्य सेवा में डटी सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड टीम

तीर्थयात्रियों को मास्क व सैनेटाइजर प्रदान किया जा रहा

कोलकाताJan 13, 2021 / 08:43 pm

Shishir Sharan Rahi

GANGASAGAR MELA---गंगासागर में स्वास्थ्य सेवा में डटी सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड टीम

GANGASAGAR MELA—गंगासागर में स्वास्थ्य सेवा में डटी सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड टीम

कोलकाता। गंगासागर मेले में तमाम तरह की व्यवस्था के बीच सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की टीम पुण्यार्थियों की स्वास्थ्य सेवा के लिये चौबीस घंटे डटी हुई है। सेंट जान एम्बुलेंस ब्रिगेड वेस्ट बंगाल डिस्ट्रिक्ट के असिस्टेंट कमिश्नर (फाइनेंस) प्रदीप कुमार धर ने बुधवार को सागरद्वीप में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अस्वस्थ्य लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोग कोरोना के इस दौर में अपने जान की परवाह किये बगैर अपना फर्ज निभा रहें है। तीर्थयात्रियों को मास्क व सैनेटाइजर प्रदान किया जा रहा है। कैंप इंचार्च व डिविजनल कमाण्डेट सनत घोष ने कहा कि हमें लगातार मरीज मिल रहें हैं और पूरी टीम हरपल तैयार होकर अपना काम कर रही है। डिवीजनल कमाण्डेंट (मुख्यालय) व मीडिया प्रभारी जगदीश यादव ने कहा कि सेंट जान एम्बुलेंस ब्रिगेड दुनिया भर में अपने काम व अनुशासन के लिये मशहूर है और हमलोग कोरोना के इस दौर में किसी भी हालात का सामना करने के लिये मुस्तैद हैं। कैंप ओएसडी व डीसी जयंत दास, डीसी ए.के तालुकदार, डीसी प्रसेनजीत मालाकार, डीसी (नार्सिंग) मीता धर नाग ने मीडिया कर्मियों से अनुभव साझा किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो