GANGASAGAR MELA---गंगासागर में स्वास्थ्य सेवा में डटी सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड टीम
तीर्थयात्रियों को मास्क व सैनेटाइजर प्रदान किया जा रहा

कोलकाता। गंगासागर मेले में तमाम तरह की व्यवस्था के बीच सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की टीम पुण्यार्थियों की स्वास्थ्य सेवा के लिये चौबीस घंटे डटी हुई है। सेंट जान एम्बुलेंस ब्रिगेड वेस्ट बंगाल डिस्ट्रिक्ट के असिस्टेंट कमिश्नर (फाइनेंस) प्रदीप कुमार धर ने बुधवार को सागरद्वीप में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अस्वस्थ्य लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोग कोरोना के इस दौर में अपने जान की परवाह किये बगैर अपना फर्ज निभा रहें है। तीर्थयात्रियों को मास्क व सैनेटाइजर प्रदान किया जा रहा है। कैंप इंचार्च व डिविजनल कमाण्डेट सनत घोष ने कहा कि हमें लगातार मरीज मिल रहें हैं और पूरी टीम हरपल तैयार होकर अपना काम कर रही है। डिवीजनल कमाण्डेंट (मुख्यालय) व मीडिया प्रभारी जगदीश यादव ने कहा कि सेंट जान एम्बुलेंस ब्रिगेड दुनिया भर में अपने काम व अनुशासन के लिये मशहूर है और हमलोग कोरोना के इस दौर में किसी भी हालात का सामना करने के लिये मुस्तैद हैं। कैंप ओएसडी व डीसी जयंत दास, डीसी ए.के तालुकदार, डीसी प्रसेनजीत मालाकार, डीसी (नार्सिंग) मीता धर नाग ने मीडिया कर्मियों से अनुभव साझा किया।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज