scriptGANGASAGAR SEWA CAMP—तीर्थयात्रियों की सेवार्थ निशुल्क सेवा शिविर में जुटे कार्यकर्ता | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

GANGASAGAR SEWA CAMP—तीर्थयात्रियों की सेवार्थ निशुल्क सेवा शिविर में जुटे कार्यकर्ता

locationकोलकाताPublished: Jan 13, 2021 08:57:20 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

गंगासागर में तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटा बंगीय गुर्जर गौड़ समाज , समाज कोविड-19के तहत जारी सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए शिविर में सेवा दी जा रही

GANGASAGAR SEWA CAMP---तीर्थयात्रियों की सेवार्थ निशुल्क सेवा शिविर में  जुटे कार्यकर्ता

GANGASAGAR SEWA CAMP—तीर्थयात्रियों की सेवार्थ निशुल्क सेवा शिविर में जुटे कार्यकर्ता

GANGASAGAR MELA–कोलकाता। गंगासागर में बंगीय गुर्जर गौड़ समाज की ओर से तीर्थयात्रियों की सेवार्थ निशुल्क सेवा शिविर में समाज के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। मेला सेवा शिविर के संयोजक लीलाधर सुरावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज की ओर से तीर्थयात्रियों की सेवार्थ 64 साल से सेवा लगातार दी जा रही है जो इस बार भी जारी है। गोपाल सुरावत ने बताया कि समाज कोविड-१९ के तहत जारी सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए शिविर में सेवा दी जा रही। 12 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलने वाले शिविर में भोजन, निवास, चिकित्सा आदि के निशुल्क प्रबंध किए गए हैं। कैम्प के अन्दर 100 से 150 साधु-संतों को प्रसाद दिया जा रहा। महामारी के दौर में भी बंगीय गुर्जर गौड़ समाज के सभी सदस्य सेवा में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस नोवेल कोविड-19 संक्रमण काल में शुरू गंगासागर मेले कुंभ के बाद देश भर में लगने वाले दूसरे सबसे बड़े धार्मिक आयोजन गंगासागर मेले में इस साल कोविड-19 के कारण तीर्थयात्रियों की संख्या कम है।गंगासागर में मकर संक्रांति पर गुरुवार सुबह ६.०२ से शुरू होकर शुक्रवार सुबह ६.०२ तक रहेगा। इस दौरान सागर द्वीप पहुंचे श्रद्धालु गंगासागर में डुबकी लगाएंगे। कपिलमुनि आश्रम के महाराज संजय दास ने बताया कि जहां तक कोविड-१९ का सवाल है। प्रशासन की व्यवस्था हर बार से ज्यादा इस बार बेहतर है। सागरद्वीप पर गंगासागर में पवित्र स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है। कुछ साधु व तीर्थ यात्री कुंभ को लेकर हरिद्वार चले गये हैं इसलिए इस बार गंगासागर में भीड़ अपेक्षाकृत कम है। सुबह 9 बजे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती सागर में डुबकी लगाएंगे।इसके बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर पुरी के लिए रवाना होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो