MAKAR-SANKRANTI----मकर संक्रांति पर दान-पुण्य, कम्बल तो कहीं खिचड़ी वितरण
गोशाला में भी प्रसाद वितरण , 800 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

BENGAL NEWS-कोलकाता। मकर संक्रांति पर दान-पुण्य क्रम 15जनवरी को भी जारी रहा। कहीं कम्बल तो कहीं खिचड़ी वितरण हुआ। पश्चिम बंगाल राज्य भाजपा महिला मोर्चा धार्मिक-सामाजिक सेल संयोजिका कुसुम मोदी की ओर से मोदी हाउस मैं खिचड़ी का भोग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही लिलुआ गोशाला में भी प्रसाद वितरण किया गया। करीब 800 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख योगदान शंभू कुमार मोदी का रहा। जबकि कार्यक्रम में राजेश सिंघानिया, संदीप चौधरी, राजेश अग्रवाल, सुजीत दत्त, इंद्र दत्त, सुशीला अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
उधर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक प्रयास संघ ने वार्ड 22 अन्तर्गत चीनी पट्टी संगम स्थल पर कम्बल और खिचड़ी महाभोग वितरण किया। जोड़ासांको विधायिक स्मिता बक्शी एवं पूर्व विधायक संजय बक्शी ने वितरण किया। मौके पर सौम्या बक्शी महासचिव पश्चिम बंगाल तृणमूल युवा कांग्रेस, पप्पू तिवारी, अशोक ओझा, वरूण मलिक, मनोज सिंह, राजीव तिवारी अन्य उपस्थित थे। एक प्रयास संघ के उप चेयरमैन सुशील कोठारी ने बताया कि संस्था गत 9 वर्षों से मकर संक्रांति पर कम्बल, खिचड़ी और मिठाई का वितरण करती आ रही हैं। संस्था का लक्ष्य समाज में जरूरतमंदों की सेवा में सदैव समर्पित रहना है। सत्यनारायण भूतड़ा, बद्री यादव, आशीष चौरसिया, सुभाष प्रसाद, दीपक सिंह, संजय सिंह, संतोष सोनकर, विपिन पांडे और रंजीत सिंह सक्रिय रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज