scriptEAST-WEST METRO—ईस्ट-वेस्ट मेट्रो टनेलिंग कार्य के लिए सियालदह फ्लाईओवर 19 तक बंद | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

EAST-WEST METRO—ईस्ट-वेस्ट मेट्रो टनेलिंग कार्य के लिए सियालदह फ्लाईओवर 19 तक बंद

ट्रैफिक में बदलाव, देर रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 तक फ्लाईओवर पर वाहनों के चलने पर रोक

कोलकाताJan 15, 2021 / 09:14 pm

Shishir Sharan Rahi

EAST-WEST METRO---ईस्ट-वेस्ट मेट्रो टनेलिंग कार्य के लिए सियालदह फ्लाईओवर 19 तक बंद

EAST-WEST METRO—ईस्ट-वेस्ट मेट्रो टनेलिंग कार्य के लिए सियालदह फ्लाईओवर 19 तक बंद

BENGAL NEWS-कोलकाता। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो टनेलिंग निर्माण कार्य के लिए 15 से 19 जनवरी की सुबह तक सियालदह फ्लाईओवर पर वाहनों के यातायात को बंद कर दिया गया। शुक्रवार देर रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 तक फ्लाईओवर पर वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सूत्रों के अनुसार इस दौरान ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के सियालदह स्टेशन से दूसरे टनेल बनाने का कार्य चालू हो गया है। टनेल जब सियालदह फ्लाईओवर से नीचे गुजरेगी तो कंपन के कारण किसी प्रकार का हादसा न हो इसलिए मेट्रो रेलवे ने कोलकाता पुलिस से फ्लाईओवर बंद करने की अपील की थी। मेट्रो रेल की अपील पर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने सियालदह फ्लाईओवर पर वाहनों के यातायत पर 5 दिनों के लिए रोक लगाई। इससे पहले अक्टूबर में भी टनेलिंग कार्य के लिए फ्लाईओवर बंद किया गया था।ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को सियालदह फ्लाईओवर बंद होने पर ट्रैफिक बदलाव का रूट जारी किया। उन 5 दिनों के दौरान सियालदह फ्लाईओवर का महात्मा गांधी रोड से बेलियाघाटा रोड की तरफ जाने वाला हिस्सा बंद रहेगा। अगर कोई वाहन महात्मा गांधी रोड से राजाबाजार और राजाबाजार से महात्मा गांधी रोड की तरफ फ्लाईओवर से जाता है तो जा सकेगा। इसके अलावा एनआरएस से बेलियाघाटा और बेलियाघाटा से एनआरएस की तरफ जाने वाले वाहन भी यातायात कर सकेंगे। सियालदह फ्लाईओवर के जरिए एनआरएस से राजाबाजार और राजाबाजार से एनआरएस की तरफ आने वाले वाहनों के यातायात पर रोक है। महात्मा गांधी रोड के रास्ते ईस्ट की तरफ जाने वाले वाहन जिनका टर्मिनस बेलियाघाटा रोड पर है, उन्हें राजाबाजार ट्राम डिपो के पास ही रोक दिया जाएगा। महात्मा गांधी रोड होते हुए बेलियाघाटा रोड के रास्ते सॉल्टलेक जाने वाले वाहनों को एपीसी रोड, नारेकलांडा मेन रोड के रास्ते गंतव्य के लिए भेजा जाएगा। एपीसी रोड के रास्ते दक्षिण कोलकाता की तरफ जाने वाले वाहनों को मानिकतल्ला क्रॉसिंग से विवेकानंद रोड, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, बी.बी गांगुली स्ट्रीट, एनसी स्ट्रीट, लेनिन सरणी अथवा सियालदह फ्लाईओवर पर एपीसी रोड व एमजी रोड क्रॉसिंग और एमजी रोड होते हुए आगे के लिए रवाना किया जाएगा।

Home / Kolkata / EAST-WEST METRO—ईस्ट-वेस्ट मेट्रो टनेलिंग कार्य के लिए सियालदह फ्लाईओवर 19 तक बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो