scriptFREE EYE OPERATION CAMP—–शिविर में 250 से अधिक नेत्र रोगियों का निशुल्क परीक्षण | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

FREE EYE OPERATION CAMP—–शिविर में 250 से अधिक नेत्र रोगियों का निशुल्क परीक्षण

locationकोलकाताPublished: Jan 17, 2021 08:52:52 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

55 को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया

FREE  EYE OPERATION CAMP-----शिविर में 250 से अधिक नेत्र रोगियों का निशुल्क परीक्षण

FREE EYE OPERATION CAMP—–शिविर में 250 से अधिक नेत्र रोगियों का निशुल्क परीक्षण

WEST BENGAL—कोलकाता। हनुमान परिषद के तत्वावधान में केके सिंघानिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से तारकेश्वर और जगद्दल में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। नागरिक स्वास्थ्य संघ की तत्परता से तारकेश्वर स्थित धर्मशाला में नेत्र परीक्षण शिविर में 250 से अधिक नेत्ररोगियों का परीक्षण हुआ जिनमें 55 को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। उनका ऑपरेशन कोलकाता में नागरिक स्वास्थ्य संघ की ओर से निशुल्क किया जाएगा। बाकी को निशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। परिषद के जगद्दल शाखा में पूर्व हुए नेत्र परीक्षण शिविर में चिन्हित चश्मा योग्य रोगियों को नि शुल्क चश्मा दिया गया। परिषद के अनुसार रविकांत छापडय़िा, महेंद्र कुमार अग्रवाल, सुनील जैन, सुशील कुमार चौधरी (सचिव), विकास डीडवानिया आदि आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे। तारकेश्वर और आस-पड़ोस के अंचल में परिषद की ओर से जरूरतमंदों में घर-घर जाकर कंबल भी वितरित किया गया। सेवा भारती न्यू अलीपुर सेवा ट्रस्ट ने लॉयन्स क्लब कलकत्ता ग्रेटर के सहयोग से सप्ताह व्यापी नेत्र उपचार शिविर लगाया। शिविर में 877 लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें 175 लोग ऑपरेशन योग्य पाए गए। आयोजक संस्था की ओर से रामानन्द रूस्तगी ने बताया कि सभी लोगों का नेत्र ऑपरेशन लॉयन्स क्लब के सहयोग से नरेंद्रपुर मेडिकल केयर सेंटर चौहाटी में किया जाएगा। साथ ही 448 लोगों को निशुल्क चश्मे भी प्रदान किए जाएंगे। समाजसेवी रतनलाल पारख और विजय माहेश्वरी ने शिविर संचालन में आर्थिक सहोयग प्रदान किया। शिविर के सफल आयोजन में रामानन्द रूस्तगी, कुंजबिहारी सिंहानिया, चन्द्रशेखर सिंह, सिद्धार्थ चौधरी, संतोष लोहिया, राजेश सेठ, कमल अग्रवाल, मदन खण्डेलवाल, सी आर दुआ, प्रभा शर्मा, रीता शर्मा, आशा शर्मा, पूजा राज, प्रभा सिंघी, विद्युत सिंह, बृजबिहारी तिवारी व दीप्ति गोल्डर आदि सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो