script

KOLKATA METRO—-अब मेट्रो में ई-पास खत्म, बढ़ी संख्या

locationकोलकाताPublished: Jan 18, 2021 01:45:22 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

228 की जगह पटरी पर दौड़ेगी 240 ट्रेन , अतिरिक्त प्रवेश, निकासी गेट खोलने का भी फैसला

KOLKATA METRO----अब मेट्रो में ई-पास खत्म, बढ़ी संख्या

KOLKATA METRO—-अब मेट्रो में ई-पास खत्म, बढ़ी संख्या

KOLKATA METRO RAILWAY–कोलकाता। मेट्रो प्रबंधन ने 18 जनवरी से नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर में ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया। सोमवार से अप-डाउन मिलाकर कुल 240 ट्रेनें चलेगी। इसके अलावा अब मेट्रो रेलवे में सफर के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी। मेट्रो सूत्रों के अनुसार 12 ट्रेन बढ़ाई गई है। सोमवार से शनिवार तक 228 की जगह 240ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। मेट्रो मेट्रो प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ई-पाश से छुटकारा देने का निर्णय किया। अब ई-पास की जरूरत नहीं होगी। बल्कि स्मार्ट कार्ड से यात्री मेट्रो में सफर कर सकेंगे। पहली सर्विस दोनों दिशा में दमदम, कवि सुभाष स्टेशन से सुबह 7, नोआपाड़ा से 7.9 पर शुरू होगी। अंतिम मेट्रो कवि सुभाष, दमदन से रात 9.30 पर रवाना होगी। जबकि नोआपाड़ा से रात 9.25 बजे ट्रेन छुटेगी। शनिवार, रविवार सेवा अपरिवर्तित रहेगी। वहीं मेट्रो प्रबंधन ने सोमवार से यात्रियों की भीड़ देखते हुए सेंट्रल, कालीघाट, रवीन्द्र सरोवर, पार्क स्ट्रीट, चांदनी चौक स्टेशनों पर अतिरिक्त प्रवेश, निकासी गेट खोलने का भी फैसला किया। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मेट्रो की ओर से कुछ गेटों को बंद कर दिया गया था। यात्रियों का आरोप था कि मेट्रो के कुछ गेट बंद होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रो पकडऩे के लिए लोग सही समय पर तो आ रहे लेकिन गेट बंद होने से उन्हें एक गेट से दूसरे गेट जाना पड़ता है और इसमें समय भी लग रहा। इससे ट्रेन छूट रही है। महानायक उत्तम कुमार व कवि सुभाष जो स्टेशन जमीन से बाहर है उनमें दिक्कत नहीं पर जमीन के नीचे के स्टेशनों के लिए लोगों को परेशानी हो रही है। खासकर महिलाओं व बच्चों को ज्यादा।

ट्रेंडिंग वीडियो