script

EXTENSION OF SPECIAL TRAINS—मार्च तक जारी रहेगी स्पेशल ट्रेन सर्विस

locationकोलकाताPublished: Jan 21, 2021 08:50:23 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

महामारी की स्थिति और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर

EXTENSION OF SPECIAL TRAINS---मार्च तक जारी रहेगी स्पेशल ट्रेन सर्विस

EXTENSION OF SPECIAL TRAINS—मार्च तक जारी रहेगी स्पेशल ट्रेन सर्विस

WEST BENGAL कोलकाता। कोविड-19 संक्रमण काल में दक्षिण-पूर्व रेलवे की स्पेशल ट्रेन सर्विस मार्च तक जारी रहेगी। दक्षिण-पूर्व रेलवे की रिपोर्ट के अनुसार महामारी की स्थिति और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मार्च तक स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है।08305हावड़ा-संबलपुर स्पेशल हर शनिवार को 06-02 से 27 मार्च तक चलेगी। पुरी-पटना स्पेशल 01 फरवरी से २९ मार्च तक, पुरी-जयनगर स्पेशल 25 मार्च तक, चलेगी।हावड़ा-बाड़मेर समेत कुछ स्पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि में इजाफा
कोलकाता। पूर्व रेलवे ने यात्री भीड़ दूर करने के लिए हावड़ा-बाड़मेर समेत कुछ स्पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि में विस्तार किया है। 02323हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल को 26 मार्च तक, 02324बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल 31 मार्च, 02331हावड़ा-जम्मू तवी स्पेशल 30 मार्च, 02332जम्मू तवी-हावड़ा स्पेशल 1अप्रैल तक चलेगी। जबकि 02343सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल 31 मार्च, 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल रोज 31 मार्च तक हावड़ा से रवाना होगी। 03021हावड़ा-रक्सौल स्पेशल, 03185सियालदह-जयनगर स्पेशल 31 मार्च तक और 03186जयनगर-सियालदह 1 अप्रैल तक। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क लगाया जाएगा। रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो