scriptSOUTH-EASTERN RAILWAY–दक्षिण-पूर्व रेलवे ने पहुंचाया 1.34 लाख से अधिक टन खाद्यान्न-नमक | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

SOUTH-EASTERN RAILWAY–दक्षिण-पूर्व रेलवे ने पहुंचाया 1.34 लाख से अधिक टन खाद्यान्न-नमक

locationकोलकाताPublished: Jan 21, 2021 09:01:51 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सभी संभव उपाय किए

SOUTH-EASTERN RAILWAY--दक्षिण-पूर्व रेलवे ने पहुंचाया 1.34 लाख से अधिक टन खाद्यान्न-नमक

SOUTH-EASTERN RAILWAY–दक्षिण-पूर्व रेलवे ने पहुंचाया 1.34 लाख से अधिक टन खाद्यान्न-नमक

BENGAL NEWS-कोलकाता। कोविड-19 संक्रमण काल के बावजूद दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 1.34 लाख से अधिक टन खाद्यान्न, अनाज, नमक पहुंचाया। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 21जनवरी को जारी रिपोर्ट में कहा कि खाद्य अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सभी संभव उपाय किए हैं। रेल मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार दक्षिण-पूर्व रेलवे ने मालगाडिय़ों की बेरोकटोक आवाजाही के लिए अपना पूरा नेटवर्क तैयार कर लिया है। दिसंबर, के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर चावल, गेहूं और नमक के 66 रेक से 1,34,152 टन खाद्यान्न और नमक उतारा गया। इन 66 रेक में 35 रेक गेहूं, 30 रेक चावल और 1 रेक नमक थे। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 1 से 31 दिसंबरअवधि के दौरान खडग़पुर, कालिकुंडा, मिदनापुर, रूपसा, संकरील गुड्स टर्मिनल यार्ड, आद्रा, पुरुलिया, बांकुड़ा, बोकारो स्टील सिटी, टाटानगर, टाटीसिल्वई, नामकोम आदि स्थानों पर रेक उतारे।दक्षिणपूर्व रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में दपूरे कहा जाता है।इसकी स्थापना 1955 में हुई थी। इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो