scriptNETAJI SUBHASHCHANDRA BOSE JAYANTI-कहीं बांटी बच्चों को मिठाई तो कहीं रोगियों को बांटे फल | NETAJI SUBHASHCHANDRA BOSE JAYANTI | Patrika News

NETAJI SUBHASHCHANDRA BOSE JAYANTI-कहीं बांटी बच्चों को मिठाई तो कहीं रोगियों को बांटे फल

locationकोलकाताPublished: Jan 23, 2021 09:29:45 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

महानगर में धूमधाम से मनी नेताजी की 125वीं जयंती

NETAJI SUBHASHCHANDRA BOSE JAYANTI-कहीं बांटी बच्चों को मिठाई तो कहीं रोगियों को बांटे फल

NETAJI SUBHASHCHANDRA BOSE JAYANTI-कहीं बांटी बच्चों को मिठाई तो कहीं रोगियों को बांटे फल

BENGAL NETAJI JAYANTI CELEBRATIONS-कोलकाता। आजादी के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पूरे महानगर समेत आसपास के स्थानों में शनिवार को धूमधाम से मनाई। कहीं बच्चों में मिठाई बांटी गई तो कहीं रोगियों को बांटे फल। वृहत्तर बड़ाबाजार सहित पूरे महानगर में नेताजी जयंती पर बच्चों में मिठाई बांटी गई। तो कहीं उनकी मूर्ति पर माला पहनाकर नमन किया गया। जोड़ासांकु पूर्व मण्डल अध्यक्ष मदन गुप्ता के नेतृत्व में वार्ड 40 में जयंती मनाई। वार्ड 21 में जयंती पर भाजपा नेता पूर्णिमा चक्रवर्ती ने कहा कि नेताजी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर महेश केडिया, पूर्णिमा कोठारी, मुकुंद झंवर सहित कई उपस्थित थे। वार्ड 22 में कोऑर्डिनेटर मीना देवी पुरोहित ने बच्चों को मिठाई खिलाकर जयंती मनाई। मुकुंद दुबे, किशन सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे। वार्ड 25 में भाजपा महिला मोर्चा जोड़ासांकू सेंट्रल मण्डल द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड 23 कोऑर्डिनेटर विजय ओझा, पंकज नाहटा, सुनील हर्ष उपस्थित थे। भाजयुमो उत्तर कोलकाता जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंघानिया ने 29 नम्बर बडतल्ला स्ट्रीट में जन्मदिन मनाया गया। बेलियाघाटा उत्तर के वार्ड 30 और बेलियाघाटा पश्चिम वार्ड 36 में जन्मदिवस मनाया। जिसमें जिला सचिव पार्थो चौधरी सहित अन्य शामिल हुए।नेताजी के जन्म दिवस पर बडतल्ला स्ट्रीट स्थित श्रीविशुद्धानंद अस्पताल में मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा की अगुआई मे चिकित्साधीन रोगियों के बीच बिस्कुट समेत फल वितरित किया। पूर्व विधायक दिनेश बजाज के अलावा विनय प्रतिहस्त, लखनपति झा, बलराम पांडे अभिषेक असोपा, मोहम्मद इजराउल हक खान, मोहम्मद शांहजहां, पवन शर्मा, बागेश मिश्रा, तारक दास, गणेश जोशी, रंजीत सिंह, फेकू साव, राजेश सिन्हा व अन्य उपस्थित थे। अस्पताल प्रबंधक विनय दुबे समेत अस्पताल के कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो