NETAJI 125 BIRTHDAY CELEBRATIONS---देशभर में युवाओं तक नेताजी के सिद्धांतों को पहुंचाने का कैंपेन शुरू
वीडियो ऐप मित्रों ने आईएनए ट्रस्ट के साथ मिलकर बनाया नेताजी 125 कैंपेन

BENGAL NETAJI NEWS-कोलकाता। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर वीडियो ऐप मित्रों ने आईएनए ट्रस्ट के साथ मिलकर नेताजी 125 नामक कैंपेन शुरू किया है। इसका उद्देश्य आज़ादी की लड़ाई में प्रमुख और अहम स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि देना है। इसके लिए मित्रों ने आईएनए ट्रस्ट से हाथ मिलाया है। आईएनए ट्रस्ट के बिग्रेडियर (रिटा.) आरएस छिकारा ने कहा कि नेताजी के दर्शन को पूरे भारत में पहुंचाना व आज़ादी में उनके योगदान के बारे में जानकारी देना मुख्य मकसद है। आईएनए ट्रस्ट की स्थापना नेताजी की यादों को जीवित रखने उनके विचार-दर्शन को युवाओं तक पहुंचाने के मकसद से की गई थी। नेताजी125 कैंपेन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर समाप्त होगा। आईएनए ट्रस्ट का प्रमुख ध्येय युवाओं में नेताजी के बुनियादी सिद्धांतों देशभक्ति, राष्ट्रवाद, स्व-अनुशासन और समाज सेवा जैसे गुणों को बढ़ावा देना है। इस पहल के ज़रिए आईएनए ट्रस्ट भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने का इरादा रखता हैताकि वे सुभाष चंद्र बोस के दर्शन को ध्यान में रखते हुए एक स्वतंत्र भारत का निर्माण कर सकें।इस कैंपेन के तहत मित्रों ऐप के यूज़र्स और जानी-मानी हस्तियों ने नेताजी के जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर वीडियो बनाए हैं। मित्रों यूज़र्स ने नेताजी125 कैंपेन के तहत कई बेहतरीन वीडियोज़ बनाए है। वीडियो में आज के समाज में नेताजी के विचारों की प्रासंगिकता, उनकी मृत्यु से जुड़ी साजिशों के अलावा नेताजी के प्लेन क्रैश में जीवित बचने की संभावनाओं पर भी बात की गई है। कई यूज़र्स ने प्लेटफॉर्म पर पूछा है कि अगर आज नेताजी जीवित होते तो क्या होता? मित्रों के सीईओ को-फाउंडर शिवांक अग्रवाल ने कहा 2022 में नेताजी का 125वां जयंती वर्ष मनाने जा रहे हैं। नेताजी125 कैंपेन के ज़रिए, मित्रों उनकी बहादुरी और भारत प्रेम की भावना को और मज़बूत करना चाहता है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज