scriptWEST BENGAL—-देश के 6 सबसे बड़े शहरों में कोलकाता में टीकाकरण दर सबसे ज्यादा | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

WEST BENGAL—-देश के 6 सबसे बड़े शहरों में कोलकाता में टीकाकरण दर सबसे ज्यादा

locationकोलकाताPublished: Jul 23, 2021 09:46:32 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

61.8 फीसदी लोगों को लग चुका कोरोना का पहला टीका, को-विन डैशबोर्ड, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के जियोग्राफिक इनसाइट्स डेटावर्स का सर्वे

WEST BENGAL----देश के 6 सबसे बड़े शहरों में कोलकाता में टीकाकरण दर सबसे ज्यादा

WEST BENGAL—-देश के 6 सबसे बड़े शहरों में कोलकाता में टीकाकरण दर सबसे ज्यादा

BENGAL NEWS-कोलकाता। वैश्विक महामारी कोविड19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण में कोलकाता ने पूरे देश में मिसाल पेश की है। देश के 6 सबसे बड़े शहरों में कोलकाता में टीकाकरण की दर सबसे अधिक है। को-विन डैशबोर्ड एवं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के जियोग्राफिक इनसाइट्स डेटावर्स ने सर्वे में यह खुलासा किया।सर्वे के मुताबिक अब तक कोलकाता के 61.8 फीसदी लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका जबकि 21 फीसदी लोगों का दूसरा टीका भी हो चुका है। इतने कम समय में टीकाकरण की यह उच्च दर कोलकाता के लिए बड़ी उपलब्धि है। आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण के मामले में महागरों में सबसे पीछे दिल्ली है। वहां अब तक सिर्फ 35.1 फीसदी लोगों को पहला और 11.1 फीसदी को दूसरा टीका लगा है। टीकाकरण दर में कोलकाता के बाद बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है। वहां 14 फीसदी लोगों को कोरोना का दूसरा और पहला टीका 56.6 फीसदी लोगों को लगा है। तीसरे स्थान पर हैदराबाद जहां 53.6 फीसदी लोगों को पहला टीका लगा है। चेन्नई में 51.8, मुंबई में 51.1 फीसदी आबादी को पहला टीका लगा है। बंगाल सरकार ने शिकायत की थी कि केंद्र से उसे पर्याप्त टीका नहीं उपलब्ध कराया जा रहा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में पत्र भी लिखा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो