scriptWEST BENGAL-महानगर में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

WEST BENGAL-महानगर में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई

locationकोलकाताPublished: Oct 19, 2021 12:33:35 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

केवल 15 फीसदी को दूसरी खुराक लेनी बाकी,कलकत्ता नगर निगम ने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द की

WEST BENGAL-महानगर में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई

WEST BENGAL-महानगर में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई

BENGAL NEWS-कोलकाता। महानगर में 100 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है। कोलकाता नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अतिन घोष ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोलकाता में 100 फीसदी लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है जबकि कोलकाता के केवल 15 फीसदी निवासियों को दूसरी खुराक लेनी बाकी है। इस बीच, कलकत्ता नगर निगम ने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी फिलहाल के लिए रद्द कर दी है। कोलकाता नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय मंगलवार से खुलेंगे। महामारी के दौरान लोगों को परेशानी हो रही इसके अलावा भारी बारिश के कारण कोलकाता में भी डेंगू के मामले बढ़ गए हैं। इस कारण सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. मंगलवार से कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय खोलने का फैसला सोमवार को लिया गया। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों को पूजा या त्योहार के कुछ खास दिनों में छुट्टी मिलेगी। घोष ने कहा कि दूसरी खुराक अभी भी 15 फीसदी बाकी है। 100 प्रतिशत पहली खुराक प्राप्त करने वालों में से नगरपालिका ने पाया कि कोलकाता के बाहर के 35 प्रतिशत लोग हैं। कोलकाता के 15 फीसदी निवासियों को वैक्सीन की दूसरी डोज बाकी है। कोलकाता नगर पालिका के सभी स्वास्थ्य केंद्र दुर्गा पूजा टीकाकरण के चार दिनों के लिए बंद कर दिए गए थे।कोलकाता के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार से टीकाकरण शुरू कर दिया गया। कोलकाता नगर निगम के 144 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार से आरटी-पीसीआर, डेंगू और मलेरिया की जांच की जाएगी। इस बार सभी स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया। घोष ने कहा कि मेगा सेंटर नहीं खोले जाएंगे। इन मेगा सेंटरों का उपयोग मुख्य रूप से फेरीवालों, कागज विक्रेताओं और फुटपाथों पर रहने वालों का टीकाकरण करने के लिए किया जाता था, लेकिन अब इन्हें खोला नहीं जा रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो