scriptWEST BENGAL-अब पहले जैसा ही लागू होगा रात का कफ्र्यू | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News

WEST BENGAL-अब पहले जैसा ही लागू होगा रात का कफ्र्यू

locationकोलकाताPublished: Oct 21, 2021 05:30:51 am

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण में वृद्धि, 9 की मौत, 867 नए मामले

WEST BENGAL-अब पहले जैसा ही लागू होगा रात का कफ्र्यू

WEST BENGAL-अब पहले जैसा ही लागू होगा रात का कफ्र्यू

BENGAL COVID NEWS-कोलकाता। महानगर में अब पहले जैसा ही रात का कफ्र्यू लागू होगा। 20 अक्टूबर के बाद रात्रि कफ्र्यू पहले की तरह लागू हो जाएगा। राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर रात्रि कफ्र्यू में ढील दी थी। 10 से 20 अक्टूबर तक रात्रि कफ्र्यू से छूट की घोषणा राज्य सरकार ने पहले की थी। इस अवधि में लोगों को रात 11 से सुबह पांच तक कफ्र्यू से छूट थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण में वृद्धि कम होने की जगह जारी है। राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 867 नए मामले सामने आए। इससे पहले सोमवार को 690, रविवार को 624 जबकि शनिवार को 451 नए मामले थे। राज्य में बुधवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई और 795 स्वस्थ हुए। बुधवार को नए आंकड़ों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 15,82,813, स्वस्थ होने वालों की संख्या 15,56,315तथा मृतकों की संख्या 19,007जा पहुंची। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या7,491, रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओऱ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 2, उत्तर 24 परगना में 3, नदिया में 2, अलीपुरद्वार में 1, पश्चिम बद्र्धमान में 1मौत हुई। …….
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो