कोलकाता

WEST BENGAL-कोरोना जांच में कमी पर केंद्र सरकार ने किया आगाह

संक्रमण दर में वृद्धि पर जताई चिंता, बंगाल में कोविड-19 टेस्ट की संख्या में कमी, केंद्र ने ममता सरकार को लिखा पत्र

कोलकाताNov 25, 2021 / 05:35 am

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL-कोरोना जांच में कमी पर केंद्र सरकार ने किया आगाह

BENGAL CORONA-कोलकाता। कोरोना जांच की कम होती संख्या को लेकर चिंतित केंद्र सरकार ने राज्यों को आगाह किया है। 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जांच खासकर आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है।बंगाल में कोरोना आंकड़ों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच केंद्र सरकार ने बंगाल सरकार को पत्र लिखकर कोरोना सैंपल टेस्ट में आई कमी पर चिंता जताते हुए कोरोना बढऩे की आशंका जताई है।देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना ग्राफ में उतार और चढ़ाव हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में संक्रमण में कुछ कमी आई है, लेकिन केंद्र का दावा है कि राज्य में सैंपल टेस्ट में कमी आई है।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा। केंद्र ने दावा किया कि सैंपल टेस्ट की संख्या में भारी कमी आई है। यह भी कहा कि निकट भविष्य में निगरानी के अभाव में संक्रमण की लहर और भी गंभीर हो सकती है। केंद्र के मुताबिक, 22 नवंबर तक पिछले एक हफ्ते में सैंपल टेस्ट का दैनिक औसत 36,600 था जो पहले के मुकाबले काफी कम है। 31 मई से 7 जून के एक हफ्ते में औसत 67,644 था. राज्य में सकारात्मकता दर को लेकर भी चिंता जताई गई है. पिछले एक हफ्ते के बुलेटिन के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट करीब 2 है। पत्र में कहा गया है कि 22 नवंबर तक एक सप्ताह की सकारात्मकता दर 2.1 प्रतिशत थी. पत्र में दावा किया गया है कि पिछले 4 सप्ताह से सकारात्मकता दर जस की तस बनी हुई है। कुछ जिलों में सैंपल जांच की दर में कमी है। इसका जिक्र पत्र में हैउस सूची में कूचबिहार, अलीपुरद्वार, हुगली, मेदिनीपुर शामिल हैं। कुछ जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। कोलकाता भी उस सूची में है. कोलकाता, दोनों 24 परगना, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, हावड़ा, दक्षिण दिनाजपुर में सकारात्मकता दर एक सप्ताह से 2 से ऊपर है। एक दिन में सब कुछ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप लोगों की आवाजाही बढ़ रही है। सर्दी बढ़ रही हैइसलिए केंद्र ने राज्य को इस स्थिति में पहले से अलर्ट रहने को कहा है।
पिछले महीने केंद्र की ओर से राज्य को कोरोना को लेकर पत्र भेजा गया था। पत्र में पूरे राज्य में कोरोना की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की गई थी. वहां विशेष रूप से कोलकाता का उल्लेख किया गया था.

Home / Kolkata / WEST BENGAL-कोरोना जांच में कमी पर केंद्र सरकार ने किया आगाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.