WEST BENGAL COVID-ALERT-तेजी से बढ़ रहे कोविड संक्रमण
कलकत्ता मेडिकल कालेज अस्पताल में 2 दिन में 18 छात्र कोरोना संक्रमित
कोलकाता
Published: June 27, 2022 06:37:08 pm
BENGAL COVID-19 ALERT 2022-कोलकाता। देश के अन्य राज्यों के साथ बंगाल में भी COVID-19 संक्रमण में तेजी से इजाफा हो रहा। अब कलकत्ता मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में पिछले २ दिन में 18 छात्र कोरोना संक्रमित हुए। इस बीच सोमवार को एमबीबीएस के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा है। कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए अलग कमरे में परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। बाकी को रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा।2020 में जब कोरोना वासरस संक्रमण की पहली लहर आई तो एक के बाद एक डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित हुए थे। उधर डॉक्टर आकांक्षा मल्लावत ने कहा कि अभी तक कोरोना से ग्रसित हर छात्र में हल्के लक्षण पाए गए। मास्क पहनना और ज्यादा भीड़ में न जाना ये कुछ ऐहतियात कर हम सुरक्षित रह सकते है। पहले भी कोरोना के केस देश में बढ़ रहे थे हालांकि राहत की बात यह कि वैक्सीनेशन के कारण से गंभीर बीमारी का खतरा ज्यादा नहीं था।
चौथी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा
सभी राज्यों में कोरोना मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं इसलिए हमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। आकांक्षा ने रविवार को पत्रिका से बातचीत में कहा कि प्रदेश में फिर कोरोना संक्रमण बढऩे लगा है। देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा। पिछले 12 दिनों में राज्य में खास तौर पर कोलकाता और नॉर्थ 24 परगना में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इज़ाफा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि देश में ओमिक्रॉन और उसके सबवेरिएंट से केस बढ़ रहे है। दिन पर दिन कोरोना की पॉजिटिविटी रेट (अभी 7.27 फीसदी) बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। अब फिर कोविड मामले बढऩे शुरू हुए हैं। कलकत्ता मेडिकल कालेज अस्पताल के छात्रावास में कोरोना ने धावा बोला है। शुक्रवार को ८ छात्रों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। शनिवार को 10 और रिपोर्ट पॅजिटिव आई।शनिवार को कलकत्ता मेडिकल कालेज अस्पताल के माइक्रोबायोलाजिकल लैब में 35 सैंपल भेजे गए जिनमें से 10 रिपोर्ट पाजिटिव आई। अभी तक कोरोना वायरस संक्रमित हरेक छात्र में हल्के लक्षण पाए गए हैं। डाक्टरों की सलाह पर उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। कई अन्य में लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें भी जांच कराने के लिए कहा गया है। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। मास्क पहनने के लिए जागरुकता फैलाई जा रही है।

WEST BENGAL COVID-ALERT-तेजी से बढ़ रहे कोविड संक्रमण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
