WEST BENGAL CU OFFLINE EXAM-ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन होगी परीक्षा
CU की सिंडिकेट बैठक में घोषणा, छात्रों ने आंदोलन और तेज किया
कोलकाता
Published: June 04, 2022 05:39:24 pm
BENGAL OFFLINE EXAM-कोलकाता। कलकत्ता विश्वविद्यालय (CU) ने ONLINE की जगह OFFLINE EXAM आयोजित करने का ऐलान कर दिया। सीयू ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए विरोध कर रहे छात्रों की मांगों पर कोई ध्यान न दिया। सीयू की शुक्रवार को हुई सिंडिकेट बैठक में अधिकारियों ने ऑफ़लाइन परीक्षा का अंतिम निर्णय लिया। इसके मुताबिक अब घर पर टेस्ट नहीं दिए जा सकते। छात्रों को शारीरिक रूप से कॉलेज-विश्वविद्यालय में आना ही होगा और परीक्षा देनी होगी। सिंडिकेट बैठक में पीजी, यूजी परिषद की बैठक व कुलपति से प्राचार्यों की बैठक के सार पर चर्चा हुई। ऑफलाइन टेस्ट का फैसला उसी के आधार पर लिया गया।इस निर्णय के बाद छात्रों ने आंदोलन और तेज कर दिया। ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर हस्ताक्षर जमा कर इसे शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पास भेजने पर विचार किया गया।सीयू के छात्रों का एक वर्ग सेमेस्टर परीक्षाओं को ऑनलाइन करने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से विरोध कर रहा था।विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के प्राचार्यों से भी चर्चा की गई जादवपुर और रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय पहले ही ऑफलाइन परीक्षा का रास्ता अपना चुके हैं। छात्रों के मुताबिक 2 साल से कोरोना के कारण ऑनलाइन क्लासेज चल रहा। ऑफलाइन क्लासेज को अभी डेढ़ महीना ही हुआ है। वे ऑफलाइन परीक्षा की मांग इसलिए कर रहे क्योंकि उनके अनुसार सिलेबस पूरा नहीं हुआ।परीक्षा ऑफलाइन हो या ऑनलाइन इस पर चर्चा के लिए पीजी और यूजी काउंसिल की भी 20 मई को बैठक हुई थी। उसके बाद 26 मई को सीयू की वीसी सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने प्राचार्यों के साथ चर्चा की। बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि 50 प्रतिशत से अधिक प्राचार्यों ने ऑफलाइन परीक्षा के पक्ष में अपना फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला सिंडिकेट की बैठक में लिया जाएगा।

WEST BENGAL CU OFFLINE EXAM-ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन होगी परीक्षा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
