कोलकाता

डाक्टरों की हड़तालः समाधान सूत्र के आसार, गेंद मुख्यमंत्री के पाले में

पश्चिम बंगाल में पिछले छह दिनों से चल रहे जूनियर डाक्टरों की हड़ताल का समाधान सूत्र निकलने के आसार हैं। हड़ताली डाक्टरों की जनरल बॉडी की रविवार को हुई बैठक के बाद इस तरह के संकेत मिले हैं।

कोलकाताJun 16, 2019 / 04:34 pm

Prabhat Kumar Gupta

डाक्टरों की हड़तालः समाधान सूत्र के आसार, गेंद मुख्यमंत्री के पाले में


कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में पिछले छह दिनों से चल रहे जूनियर डाक्टरों की हड़ताल का समाधान सूत्र निकलने के आसार हैं। हड़ताली डाक्टरों की जनरल बॉडी की रविवार को हुई बैठक के बाद इस तरह के संकेत मिले हैं। आंदोलनकारी डाक्टरों ने समाधान सूत्र के लिए राज्य सरकार खासकर सीएम ममता बनर्जी से बातचीत को तैयार होने की बात कही है। डाक्टरों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कहां होगी, इसका निर्णय सीएम पर छोड़ा गया है। जनरल बॉडी की बैठक के बाद रविवार दोपहर डाक्टरों ने साफ शब्दों में कह दिया कि बैठक स्थल का चुनाव मुख्यमंत्री को ही करना है, पर याद रहे कि उक्त बैठक में पर्याप्त प्रतिनिधित्व, सभा मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों के अलावा मीडियाकर्मियों के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके। एनआरएस अस्पताल परिसर में संवाददाता सम्मेलन कर डाक्टरों ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के संदर्भ में मुख्यमंत्री की टिप्पणी भ्रामक है। इसलिए बंद कमरे में कोई चर्चा नहीं होगी।

Home / Kolkata / डाक्टरों की हड़तालः समाधान सूत्र के आसार, गेंद मुख्यमंत्री के पाले में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.