scriptPolitical competition of Durga pandal inauguration : ममता बनर्जी को भाजपा का कौन नेता दे रहा है दुर्गा पूजा पाण्डाल उद्घाटन करने में टक्कर | West Bengal Durga Pandal Inauguration Mamta Banerjee Dilip Ghosh BJP | Patrika News

Political competition of Durga pandal inauguration : ममता बनर्जी को भाजपा का कौन नेता दे रहा है दुर्गा पूजा पाण्डाल उद्घाटन करने में टक्कर

locationकोलकाताPublished: Oct 04, 2019 10:39:38 pm

Submitted by:

Manoj Singh

West Bengal की सत्ता में रहने के दौरान CPI-M ने अपनी तत्कालीन प्रतिद्वन्दि पार्टी TMC से आमरा-ओरा यानि हम लोग-वो लोग का भेद-भाव शुरू किया था। अब यही आमरा-ओरा का भेद-भाव सत्ताधारी TMC अपनी प्रतिद्वन्दि BJP के साथ जारी रखा है, जोDurga Puja Pandal के उद्घाटन में भी देखा जा रहा है। ऐसे माहौल में CM Mamta Banerjee Kolkata में एक तरफा दुर्गा पूजा पाण्डालों का उद्घाटन करने में व्यस्त हैं। वह अब तक करीब 55 से 60 पाण्डालों का उद्घाटन कर चुकी हैं, लेकिन जिलों में ऐसा नहीं है।

Political competition of Durga pandal inauguration : ममता बनर्जी को भाजपा का कौन नेता दे रहा है दुर्गा पूजा पाण्डाल उद्घाटन करने में टक्कर

Political competition of Durga pandal inauguration :प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और मिदनापुर से सांसद दिलीप घोष

पश्चिम मिदनापुर जिले में पाण्डाल उद्घाटन करने में क्यों पिछड़ गए बंगाल के दो मंत्री
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा विशेषकर राज्य की सत्ताधारी माकपा ने अपनी तत्कालीन प्रतिद्वन्दि पार्टी तृणमूल कांग्रेस से आमरा-ओरा यानि हम लोग-वो लोग का भेद-भाव शुरू किया था। अब यही आमरा-ओरा का भेद-भाव सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिद्वन्दि भाजपा के साथ जारी रखा है, जो दुर्गा पूजा पाण्डालों के उद्घाटन में भी देखा जा रहा है।
ऐसे माहौल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में एक तरफा दुर्गा पूजा पाण्डालों का उद्घाटन करने में व्यस्त हैं। वह अब तक करीब 55 से 60 पाण्डालों का उद्घाटन कर चुकी हैं, लेकिन जिलों में ऐसा नहीं है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और मिदनापुर से सांसद दिलीप घोष ने जिलों में पूजा पाण्डालों का उद्घाटन करने में सबसे आगे हैं और पश्चिम मिदनापुर जिले में उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार के दो मंत्रियों को पछाड़ दिया है।
Political competition of Durga pandal inauguration : ममता बनर्जी को भाजपा का कौन नेता दे रहा है दुर्गा पूजा पाण्डाल उद्घाटन करने में टक्कर
महालया के बाद से दिलीप घोष ने पूजा पाण्डालों का उद्घाटन उत्तर व दक्षिण कोलकाता और उत्तर- दक्षिण 24 परगना जिले सेा शुरु किया, लेकिन पिछले तीन दिन से वे पश्चिम मिदनापुर में धूआंधार उद्घाटन करने में व्यस्त हैं। अब तक उन्होंने करीब 50 पाण्डालों का उद्घाटन किया है। इनमें से 30 से 35 पूजा पाण्डाल पुश्चिम मिदनापुर के हैं।
दिलीप घोष ने पत्रिका बताया कि उत्तर और दक्षिण बंगाल के बहुत सारे दुर्गा पूजा आयोजकों ने पूजा पाण्डला उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन सभी जाना संभव नहीं हैं। हम ने उनसे कहा कि हमारे लिए सभी जाना संभव नहीं है और हम पार्टी के अन्य नेताओं को उद्घाटन करने के लिए भेज रहे हैं।
Political competition of Durga pandal inauguration : ममता बनर्जी को भाजपा का कौन नेता दे रहा है दुर्गा पूजा पाण्डाल उद्घाटन करने में टक्कर
चल रहा तूफानी पाण्डाल उद्घाटन, ममता के मंत्री पीछे
दिलीप घोष का पूजा पाण्डालों का तूफानी उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 10 या 10.30 बजे से शुरू हो रहा है और रात नौ बजे तक वे अपने काफिले के साथ पाण्डाल उद्घाटन करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह घूम रहे हैं।
वे उद्घाटन करने में इतना व्यस्त हैं कि गुरुवार और शुक्रवार को उन्होंने 30 पूजा पाण्डालों का उद्घाटन किया है। लेकिन ममता बनर्जी की सरकार के 2 कद्दावर मंत्री शुभेन्दु अधिकारी और सोमेन महापात्रा काफी पीछे हैं। अब तक शुभेन्दु अधिकारी सिर्फ 10 से 12 और सोमेन महापात्र ने जिले के करीब 30 पूजा पाण्डालों का उद्घाटन किया।
Political competition of Durga pandal inauguration : ममता बनर्जी को भाजपा का कौन नेता दे रहा है दुर्गा पूजा पाण्डाल उद्घाटन करने में टक्कर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो