scriptWest Bengal: कोलकाता में स्वर्ण कारोबारी के घर ईडी को छापा | West Bengal: ED raids gold trader's house in Kolkata | Patrika News

West Bengal: कोलकाता में स्वर्ण कारोबारी के घर ईडी को छापा

locationकोलकाताPublished: Jul 10, 2021 12:00:52 am

सीबीआई, रिजर्व बैंक और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) आदि एजेंसियां पहले से ही इस मामले की जांच कर रही हैं…

West Bengal: कोलकाता में स्वर्ण कारोबारी के घर ईडी को छापा

West Bengal: कोलकाता में स्वर्ण कारोबारी के घर ईडी को छापा

– कोरोना काल में 7.5 हजार करोड़ रुपए और 1700 किलो सोना विदेश में तस्करी का मामला
कोलकाता
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कोलकाता के बालीगंज इलाके में एक स्वर्ण कारोबारी के घर छापेमारी की है। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर के समय उक्त कारोबारी के घर छापेमारी की। आरोप है कि कोविड-19 संकट के समय करीब 7.5 हजार करोड़ रुपए और 1700 किलो सोना विदेश में तस्करी की गई है। विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है। ईडी सूत्रों ने बताया है कि गणेश ज्वेलर्स के मालिक के घर छापेमारी की गई है। इसके पहले इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कारोबारी का नाम निलेश पारेख है। उसके घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ हो रही हैं।
उल्लेखनीय कि निलेश के इस मामले की जांच सीबीआई, रिजर्व बैंक और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) पहले से ही कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो