scriptमहानगर में इलेक्ट्रा 2018 का आगाज | west bengal: Electra 2018 started in kolkata | Patrika News

महानगर में इलेक्ट्रा 2018 का आगाज

locationकोलकाताPublished: Jan 19, 2018 06:24:45 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

सौगत राय ने किया सीडा की प्रदर्शनी का उद्घाटन

kolkata west bengal
कोलकाता

कलकत्ता इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन (सीडा) की ओर से इजरा स्ट्रीट के कच्छी भवन में गुरुवार से तीन दिवसीय इलेक्ट्रा 2018 शुरू हो गया। इसका उदघाटन तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद सौगत राय ने किया। उन्होंने कहा कि इजरा स्ट्रीट इलाका पूर्वोत्तर का बिजली उपकरणों का सबसे बड़ा बाजार है। यहां के व्यवसायियों की हित की रक्षा करने के लिए उनकी पार्टी की सरकार हमेशा तत्पर है। व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान में वे हरसंभव सहयोग करेंगे। इलेक्ट्रा की सफलता के लिये उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहा कि जीएसटी से व्यवसायियों को लाभ मिलेगा, क्योंकि एक ही छत के नीचे कर का भुगतान किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि जीएसटी जल्दबाजी में लागू की गयी। इस लिए शुरूआत में इससे व्यवसायियों को परेशानी हुई है। उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रा 2018 में अत्याधुनिक बिजली के सामान की प्रदर्शनी लगायी गयी है। महानगर के अलावा बांग्लादेश तथा अन्य राज्यों के भी व्यवसायियों ने इसमें हिस्सा लिया है। सीडा के अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण में कहा कि गत कई वर्षों से इस तरह के मेला का आयोजन होता है। इसमें बिजली व्यवसायी बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। संयोजक उमा कांत अग्रवाल (बंटी) ने मेला के आयोजन एवं इसकी सफलता में सदस्यों की योगदान का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन दिलीप मारोदिया ने दिया। इस मौके पर आलोक सिंह, दिनेश खेरवाल, सत्यप्रकाश साहु, संजय कुमार सिंघी, चंदेश मेघानी, गोपाल राठी, एस पी तोषनीवाल, जी डी भल्ला, विजय सुराणा, अरविन्द तिवारी, बी.एन. सिन्हा आदि उपस्थित थे। यह आगामी शनिवार तक चलेगी।
गंगासागर में क्षत्रिय समाज का सेवा शिविर संपन्न
कोलकाता. गंगासागर में तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की ओर से लगाया गया शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया। शिविर का उद्घाटन 11 जनवरी को दक्षिण 24 परगना जिला के पुलिस अधीक्षक संतोष पांडे, समाज के मुख्य संरक्षक व ट्रस्ट अध्यक्ष जेपी सिंह ने किया था। शिविर में सागर तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, चिकित्सा और ठहरने की व्यवस्था की गई थी। करीब 80 लोगों की टीम दिन-रात तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटी रही, जिसमें 30 महिलाएं भी शामिल थीं। समाज की ओर से हर रोज शाम को सागर तट पर गंगा आरती का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा हर दिन शिविर में भजन-कीर्तन भी हुआ। 50,000 लोगों को भोजन कराया गया और 1,000 से भी अधिक लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई। शिविर की मेडिकल टीम में 2 डॉक्टर व 2 नर्सें शामिल थीं। शिविर के सफल आयोजन में ट्रस्ट सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, संरक्षक विजेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, महामंत्री शंकर बक्श सिंह व शिव शंकर सिंह, शिव कुमार सिंह, अभिमन्यु सिंह, दिनेश सिंह, आरपी सिंह आदि का सहयोग रहा। समाज की ओर से 2011 से यहां सेवा शिविर का आयोजन होता आ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो