कोलकाताPublished: Sep 27, 2023 05:57:04 pm
Mohit Sabdani
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (west bengal) में डेंगू (dengu cases) ने विकराल रूप धारण कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ राज्य में डेंगू के एक्टिव मामलों (dengu cases) की संख्या 38,000 को पार कर गई है। लगभग हर दिन किसी न किसी जिले से डेंगू से होने वालों की मौतों की ख़बरें सामने आ रही है लेकिन विभाग ने अभी तक इसके वास्तविक आंकड़े जारी नहीं किए है। west bengal employees holidays cancelled due to increased dengu cases
पश्चिम बंगाल (west bengal) में डेंगू (dengu cases) के बढ़ते मामलों से चिंता का माहौल
राज्य में डेंगू के मामले (dengu cases) लगातार बढ़ते जा रहे है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार उत्तर और दक्षिण बंगाल में कई इलाकों को डेंगू हॉटस्पॉट क्षेत्र नामित किया गया है जहां नियमित आधार पर विशेष निगरानी की जा रही है। उत्तर बंगाल खासकर मालदा के कई इलाके तेजी से डेंगू (dengu) की चपेट में आ रहे हैं।