अदालत परिसर में बमबाजी और फायरिंग कर कैदी को छुड़ा ले भागे, 1 घंटे बाद गिरफ्तार
कोलकाताPublished: Oct 04, 2018 09:54:45 pm
- फिल्मी अंदाज में कुख्यात अपराधी समेत 3 हिस्ट्रीशीटरों को भगाने की कोशिश
- कांथी अदालत परिसर: दो पुलिस कर्मी घायल, भागे दो की तलाश
कोलकाता
पूर्व मिदनापुर जिले के कुख्यात अपराधी कर्ण बेरा के साथियों ने गुरुवार को फिल्मी अंदाज में कांथी अदालत परिसर में बमबाजी और फायरिंग कर कर्ण सहित गिरोह के तीन हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले भागे। हालांकि एक घंटे बाद नाटकीय ढंग से पुलिस ने कर्ण को फिर गिरफ्तार कर लिया। बाकी दो अपराधी शेख मुन्ना और सुरजीत गुडिय़ा समाचार लिखे जाने तक पुलिस गिरफ्त से बाहर थे। दोनों को दबोचने के लिए छापेमारी जारी है।